IND vs SA: टेस्ट सीरीज में लग रहे हैं टी-20 की तरह छक्के, टीम इंडिया ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में प्रशंसकों को टी-20 के नजारे देखने को मिल रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने सीरीज में छक्कों की बारिश कर दी है और अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Virat kohli
विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • सीरीज में भारतीय बल्लेबाज जड़ चुके हैं कुल 34 छक्के
  • तोड़ा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का तीन साल पुराना रिकॉर्ड
  • दोनों टीमों की ओर से लगे हैं कुल 44 छक्के

पुणे: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अभी केवल दूसरा मैच खेला जा रहा है लेकिन सीरीज में रनों की जमकर बारिश हो रही है। सीरीज की अब तक खेली गई तीन पारियों में 7 शतक देखने को मिल चुके हैं जिसमें 2 दोहरे शतक भी हैं। सीरीज के दौरान जिस खिलाड़ी को पिच पर टिकने का मौका मिल रहा है वो रन बनाने के इस मौके को खाली हाथ नहीं जाने दे रहा है। 

इस दौरान चौके छक्के भी जमकर निकल रहे हैं। दो मैच तीन पारियों में ही एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्कों का भारतीय रिकॉर्ड टूट चुका है। पुणे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल सात छक्के जड़े। विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा ने 2-2 और चेतेश्वर पुजारा ने 1 छ्क्का जड़ा। इसके साथ ही एक सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड टूट गया। 

विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में कुल 27 छक्के जड़े थे। जिसमें रोहित शर्मा ने 13 छक्के जड़कर एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ऐसे में पुणे टेस्ट की पहली पारी के कुल 7 छक्कों को मिलाकर सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से कुल 34 छक्के निकल चुके हैं। 

इससे पहले एक सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड साल 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बना था। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 31 छक्के जड़े थे। ऐसे में ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आधी सीरीज में ही टूट गया है। प्रशंसकों की नजरें अब इस बात पर होगी कि ये संख्या कहां जाकर रुकती है। 

यदि दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मौजूदा सीरीज में जड़े छक्कों की बात करें तो ये संख्या भी अब तक 44 तक पहुंच चुकी है। इस लिहाज से भी सीरीज के अंत तक एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम हो जाएगा। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर