IND vs WI: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 1000 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

India cricket team play their 1000th ODI: टीम इंडिया ने जैसे ही वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए मैदान संभाला, तो उसने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम 1000 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

india cricket team played 1000 odi matches
भारतीय क्रिकेट टीम अपना 1000वां वनडे खेल रही है  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम 1000 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बनी
  • रोहित शर्मा ने कहा कि 1000वें वनडे में भारत की कप्‍तानी करना सम्‍मान की बात
  • रोहित शर्मा ने कहा कि 1000वां वनडे खेलना ऐतिहासिक पल

अहमदाबाद: भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ रविवार को पहले वनडे में मैदान संभालते ही इतिहास रच दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला जा रहा है। यह भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास का 1000वां मैच है। भारत दुनिया की पहली टीम बन गई है, जिसने 1000 वनडे मैच खेले हैं। इससे पहले भारत ने 999 वनडे मैचों में 518 जीत दर्ज की जबकि 341 मैचों में उसे हार सहनी पड़ी। 9 मैच टाई रहे जबकि 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारत के 1000वें वनडे मैच में भारतीय टीम का नेतृत्‍व करके वह काफी सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं। बीसीसीआई डॉट टीवी पर रोहित शर्मा का वीडियो पोस्‍ट किया गया, जिसमें उन्‍होंने कहा, 'यह ऐतिहासिक पल है कि हम 1000वां वनडे खेल रहे हैं। मैं सभी क्रिकेटरों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, जिन्‍होंने इस लंबी यात्रा में हिस्‍सा लिया। इस ऐतिहासिक मुकाबले में टीम का नेतृत्‍व करना मेरे लिए सम्‍मान की बात है। हमारी यात्रा इतने सालों में शानदार रही है। कई खिलाड़‍ियों ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ पैर आगे बढ़ाने का प्रयास किया, हम भी अपना स्‍तर उठाने की कोशिश करेंगे।'

भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने इस उपलब्धि पर कहा, 'यह ताकत से ताकत की तरह गया। हमने कुछ बदलाव देखे और यह दिखाता है कि हमारे पास शानदार बेंच स्‍ट्रेंथ है। हम 1000 वनडे के पास हैं। यह बड़ा नंबर है और इतने सालों का यह वसीयतनामा है कि हमने किस प्रकार की क्रिकेट खेली।'

याद दिला दें कि भारतीय टीम ने जब अपना 100वां वनडे खेला था, तब कप्‍तान कपिल देव थे। वहीं सौरव गांगुली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया ने अपना 500वां वनडे मैच खेला था। वैसे, भारत के बाद सबसे ज्‍यादा वनडे खेलने के मामले में दूसरे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम काबिज है। कंगारू टीम ने 958 वनडे मैच खेले हैं। पाकिस्‍तान की टीम 936 वनडे के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है। इंग्‍लैंड ने 50 ओवर प्रारूप में 761 मैच खेले और वह सबसे ज्‍यादा वनडे खेलने के मामले में सातवें स्‍थान पर काबिज है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर