एंटीगा: भारतीय टीम अब लाल गेंद के एक्शन के लिए तैयार है क्योंकि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज करेगी। इसकी शुरुआत 22 अगस्त से एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी। इससे पहले टीम इंडिया शनिवार से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेजीडेंट एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि वह मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करे।
टीम इंडिया के टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। ध्यान हो कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 और फिर वनडे सीरीज में 2-0 से मात दी। भारतीय टेस्ट विशेषज्ञों ने शुक्रवार को एंटीगा के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर जमकर अभ्यास किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतीय टीम के अभ्यास करते हुए फोटो शेयर किए हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। पृथ्वी शॉ के आठ महीने के बैन के कारण मयंक अग्रवाल के पास टीम में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है।
टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने भी नेट्स पर खूब पसीना बहाया। यह हिटमैन के लिए काफी महत्वपूर्ण सीरीज साबित हो सकती है क्योंकि यहां बेहतर प्रदर्शन करके वह टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। रोहित शर्मा ने हाल ही में संपन्न विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन किया था। वह इसी फॉर्म को टेस्ट सीरीज में बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनके साथ अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी धमाका करने को बेकरार हैं। अश्विन ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिर्फ तीन मैचों में 23 विकेट चटकाए थे जबकि 197 रन भी बनाए।
इस सीरीज में क्रिकेट फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा अजिंक्य रहाणे पर रहेगा। रहाणे को विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुना गया था, जिससे वह काफी निराश भी थे। मगर रहाणे ने इस निराशा को पीछे छोड़ते हुए काउंटी क्रिकेट खेला और खूब रन बनाए। अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित करने को बेकरार होंगे।
इस बीच खबर आ रही है कि कप्तान विराट कोहली तीन दिवसीय अभ्यास मैच में आराम कर सकते हैं। कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में केमार रोच की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी थी। अब जब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज होना है तो कोहली किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। वह जल्द से जल्द फिट होना चाहेंगे, जिसको देखते हुए वह अभ्यास मैच से बाहर बैठ सकते हैं। वैसे, कप्तान कोहली अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो वनडे में दो शतक जमाए।
क्रिकेट/खेल की खबरें SPORTS/ CRICKET NEWS IN HINDI पर पढ़ें, देश भर की अन्य खबरों के लिए बने रहिए TIMES NOW HINDI के साथ। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल