शाहिद अफरीदी जोकर हैं, भारतीय क्रिकेटरों ने पूर्व पाक कप्‍तान को विवादित बयान देने पर जमकर कोसा

Indian cricketers slam Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी ने कश्‍मीर पर बात करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था। अब भारतीय क्रिकेटरों ने अफरीदी की क्‍लास लगाना शुरू की है।

shahid afridi and yuvraj singh
शाहिद अफरीदी और युवराज सिंह 
मुख्य बातें
  • युवराज सिंह ने कहा कि उन्‍हें शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की मदद करने का पछतावा है
  • गौतम गंभीर ने अफरीदी, इमरान और बाजवा को जोकर करार दिया
  • शिखर धवन ने अफरीदी को याद दिलाया कि कश्‍मीर हमारा था, है और हमारा ही रहेगा

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में कश्‍मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिए थे, जिसके बाद भारतीय खिलाड़‍ियों ने उनकी जमकर क्‍लास लगाई है। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अफरीदी के बयान पर निराशा जाहिर की है। याद हो कि अफरीदी की फाउंडेशन की मदद के कारण युवराज सिंह और हरभजन सिंह आलोचकों के निशाने पर आए थे। अब युवी और भज्‍जी दोनों ने अफरीदी की मदद पर अपना मलाल जताया है।

युवराज सिंह ने ट्वीट किया, 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में शाहिद अफरीदी के बयान ने काफी निराश किया। अपने देश के लिए खेलने वाले जिम्‍मेदार भारतीय होने के नाते मैं कभी ऐसे शब्‍द स्‍वीकार नहीं कर सकता। मैंने इंसानियत के नाते आपके लिए एक अपील की थी। मगर अब कभी नहीं। जय हिंद।' 

युवराज सिंह के समान हरभजन सिंह ने भी अफरीदी पर जमकर भड़ास निकाली है। हरभजन सिंह ने कहा, 'शाहिद अफरीदी ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। यह बहुत निराश करने वाली बात है कि शाहिद अफरीदी हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी घटिया बातें कर रहे हैं। यह बिलकुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। मैं इस देश में पैदा हुआ और इस देश में मरूंगा। मैंने अपने देश के लिए 20 साल क्रिकेट खेली है। मैंने भारत को कई मैच जिताएं हैं। कोई ये नहीं कह सकता कि मैंने अपने देश के खिलाफ कुछ भी किया है।'

वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने अफरीदी को 16 साल का बच्‍चा करार दिया और उनके साथ-साथ पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व आर्मी चीफ बाजवा को जोकर करार दिया। गंभीर ने ट्वीट किया, '16 साल के शाहिद अफरीदी ने कहा कि पाक के पास 7 लाख लोगों की फौज है, जिसे 20 करोड़ लोगों का समर्थन प्राप्‍त है। फिर भी 70 साल से कश्‍मीर के लिए भीख मांग रहे हैं। अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर्स पाक की जनता को मूर्ख बनाने के लिए भारत और पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगल सकते हैं, लेकिन जजमेंट के दिन तक कश्‍मीर नहीं ले सकते। याद है बांग्‍लादेश?'

शिखर धवन भी पीछे नहीं रहे और अफरीदी की क्‍लास लगाते हुए ट्वीट किया, 'इस वक्‍त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, उस वक्‍त भी तुमको कश्‍मीर की पड़ी है। कश्‍मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। चाहे 22 करोड़ ले आओ। हमारा एक सवा लाख के बराबर है। बाकी गिनती अपने आप कर लेना शाहिद अफरीदी।'

अफरीदी ने क्‍या कहा था

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आग उगलने वाला अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वो पीओके के लोगों के बीच पीएम मोदी को डरपोक बोलते नजर आ रहे हैं। अफरीदी ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है अल्लाह ने चाहा तो हम सब को इससे जल्दी ही मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन इससे बड़ी बीमारी मोदी के दिमाग में है और वो बीमारी मजहब की बीमारी है। मजहब को लेकर वो सियासत कर रहे हैं और हमसे दो किमी दूर कश्मीरियों के साथ जुल्म कर रहे हैं। मोदी को इसके लिए इस दुनिया में और उसके बाद भी जवाब देना पडे़गा।

अफरीदी इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कह चुके हैं। वो ये तक कह चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बहाली में सबसे बड़ी बाधा पीएम मोदी हैं। मोदी जब तक हैं तब तक दोनों टीमों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल नहीं हो सकेंगे। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर