IND W vs SL W 2nd ODI: भारतीय महिला टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 03, 2022 | 15:41 IST

Indian women vs Sri Lanka women: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

India Women vs Sri Lanka Women ODI series
भारत बनाम श्रीलंका महिला वनडे सीरीज (BCCI Women)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका महिला वनडे सीरीज
  • दूसरा वनडे जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
  • जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को होने वाले दूसरे मैच में जीत से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी और साथ ही अपने शीर्ष क्रम विशेषकर सलामी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगायेगी। इससे पहले हुई टी20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करने के बाद भारत ने कम स्कोर वाले पहले मैच में 72 गेंद रहते चार विकेट से जीत दर्ज कर वनडे श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली थी।

आल राउंडर पूजा वस्त्राकर ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारी रणनीति पहले जैसा ही रहेगी, हमें श्रृंखला 3-0 से जीतनी है और सभी मैचों में दबदबा बनाना है। हमने जो भी योजना बनायी है और तैयारी की है, उसका कार्यान्वयन करने की जरूरत है।’’ इस आसान जीत के बावजूद भारतीय ‘थिंक टैंक’ को उप कप्तान स्मृति मंधाना और युवा शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी को लेकर कुछ चिंता बनी होगी। और ऐसा इसलिये है क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज दौरे पर अभी तक कोई मजबूत साझेदारी नहीं बना सकी हैं जिससे टीम को तेज शुरूआत नहीं मिली है।

मंधाना और वर्मा अब बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगी क्योंकि दौरे पर बस दो ही मैच बचे हैं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रही हैं, वह रन जुटाने के अलावा अपनी कामचलाऊ ऑफ स्पिन से विकेट भी चटका रही हैं। भारतीय गेंदबाज विशेषकर स्पिनर श्रीलंका की धीमी पिचों का अच्छा इस्तेमाल कर रही हैं और उन्होंने दौरे पर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की हैं।

दायें हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज रेणुका सिंह ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके। हालांकि दीप्ति शर्मा (25 रन देकर तीन विकेट) की ऑफ ब्रेक ने श्रीलंका की रीढ़ तोड़ दी जिससे मेहमान टीम पहले वनडे में महज 171 रन पर सिमट गयी। भारतीय गेंदबाजों ने जहां दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं बल्लेबाजों को अनिरंतरता का सामना करना पड़ रहा है।

वर्मा एक बार फिर अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम रही और पहले वनडे में कम स्कोर का पीछा करते हुए शीर्ष क्रम चरमरा गया। हरमनप्रीत, हरलीन देओल, दीप्ति, पूजा वस्त्राकर वाले मध्यक्रम ने शुरूआती मुकाबले में भारत को जीत तक पहुंचाया। श्रीलंकाई टीम उम्मीद करेगी कि कप्तान चामरी अटापट्टू अपने बल्ले से बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करें।

सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा और निलाक्षी डि सिल्वा ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उन्हें भागीदारियां निभाने की जरूरत है।
गेंदबाजी में बायें हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा ने चमकदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें अपनी साथियों से मदद की दरकार होगी। श्रीलंकाई टीम पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला हार गयी थी और वह इस प्रारूप में लगातार दूसरी श्रृंखला हारने से बचना चाहेगी।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।

श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, विषमी गुणरत्ने, अमा कंचना, हंसिमा करूणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, ओशादी राणासिंघे, इनोका रणवीरा, सत्या संदीपनी, अनुष्का संजीवनी, मालशा शेहानी और थारिका सेवांडी।
मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर