IPL 2022: लखनऊ की टीम के मुख्य कोच के नाम का हुआ ऐलान, इस दिग्गज को मिली कमान 

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 17, 2021 | 19:49 IST

Andy Flower as head coach of Lucknow: जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने कोच नियुक्त किया है। 

Andy-flower
एंडी फ्लावर 
मुख्य बातें
  • लखनऊ टीम ने एंडी फ्लावर को नियुक्त किया हेड कोच
  • केएल राहुल के भी नई टीम के साथ जुड़ने की चल रही हैं अटकलें
  • फ्रेंचाइजी ने अब तक नहीं किया है अपनी टीम के नाम का ऐलान

कोलकाता: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में पदार्पण करेगी। इस टीम का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है। फ्लावर पिछले दो सत्र से पंजाब किंग्स के सहायक कोच के रूप में कार्य कर रहे थे।

पिछले दो सत्र से पंजाब के कप्तान रहे केएल राहुल के भी संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने की संभावना है। फ्लावर ने यहां जारी बयान में कहा, 'मैं नयी लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिये बेहद उत्साहित हूं और मैं इस अवसर के लिये बहुत आभारी हूं। मुझे 1993 में भारत के अपने पहले दौरे के बाद से हमेशा भारत का दौरा करना, यहां खेलना और कोचिंग करना पसंद है।'

लखनऊ की टीम के साथ काम करने को हूं उत्सुक
उन्होंने कहा, 'भारत में क्रिकेट के लिए जुनून बेजोड़ है और एक आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना बड़ा सम्मान है और मैं गोयनका और लखनऊ टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।'

फ्लावर ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मैं लखनऊ फ्रैंचाइज़ी के साथ कुछ सार्थक और सफल कार्य करने की चुनौती का पूरा लुत्फ उठाऊंगा। मैं नये साल में उत्तर प्रदेश की यात्रा करने तथा प्रबंधन और अपने सहयोगियों से मिलने के लिये उत्सुक हूं।'

एंडी ने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में छोड़ी है अमिट छाप
गोयनका ने कहा, 'एक खिलाड़ी और एक कोच के रूप में एंडी ने क्रिकेट इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है। हम उनके पेशेवरपन का सम्मान करते हैं और आशा करते हैं कि वह हमारे ‘विजन’ के अनुकूल काम करेंगे और हमारी टीम की साख बढ़ाएंगे।'

जिम्बाब्वे का यह दिग्गज क्रिकेटर इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच भी रहा है। उनके रहते हुए इंग्लैंड ने 2010 में टी20 विश्व कप जीता और टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। गोयनका के अगुवाई वाले आरपी-एसजी समूह ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर