IPL 2022: 'कमेंटेटर' सुरेश रैना को इन 5 खिलाड़ियों से धमाल की उम्मीद, धोनी ब्रिगेड के दो प्लेयर का जिक्र

Five Players to Watch Out For in IPL 2022: पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने बताया है कि आईपीएल के आगामी सीजन में किन पांच खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी?

suresh raina
सुरेश रैना  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
  • रैना आगामी सीजन में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं
  • उन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक सुरेश रैना 15वें सीजन में बतौर कमेंटेटर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रैना के अलावा कमेंट्री बॉक्‍स में भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री भी होंगे। रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5528 रन बनाए हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के साथ चार खिताब जीते हैं।

रैना को इन 5 खिलाड़ियों से उम्मीद

रैना ने आईपीएल 2022 के आगाज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग में अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित हैं। दिग्गज क्रिकेटर ने साथ ही उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताए, जिनसे उन्हें आगामी सीजन में धमाल की उम्मीद है। रैना ने कहा, 'ईशान किशन को देखने के लिए उत्सुक हूं। श्रेयस अय्यर भी नजर होगी, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऋषभ पंत से भी उम्मीद होगी। चेन्नई के पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर हैं। रवींद्र जडेजा और मोइन अली बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन आपको टीमों को हराने के लिए बेस्ट गेम खेलने की जरूरत होगी।'

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने कहा- 'इन चारों में से एक बन सकता है CSK में धोनी का उत्तराधिकारी'

'ऑक्शन प्राइस टैग ​का होगा दबाव'

इसके अलावा रैना ने कहा कि होनहार युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी नीलामी में मिली मोटी रकम के कारण काफी दबाव में होंगे। उन्होंने कहा, 'ऑक्शन प्राइस टैग की वजह से युवा खिलाड़ियों पर बहुत अधिक दबाव होता है। फ्रेंचाइजी, कप्तान हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। हमने कई बार देखा है कि बिग प्राइस टैग ने खिलाड़ी के गेम को कितना प्रभावित किया है। अगर उसका प्रोसेस अच्छा है तो बाकी सब हो जाएगा।'

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना को नीलामी में क्यों नहीं मिला खरीदार? कुमार संगाकारा ने साफ-साफ लफ्जों में बताया

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर