IPL 2022: विनोद कांबली बोले- अब इस जोड़ी को याद करेगी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Feb 16, 2022 | 10:45 IST

IPL 2022, Vinod Kambli says CSK will miss this pair: आईपीएल 2022 की नीलामी के बाद तमाम दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली ने बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स को किस चीज की कमी खलेगी।

Chennai Super Kings will miss pair of Dhoni and Raina says Vinod Kambli
धोनी और रैना  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022
  • पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबी ने कहा- चेन्नई सुपर किंग्स इस जोड़ी को याद करेगी
  • लंबे समय तक चेन्नई की टीम के लिए मजबूत कड़ी रही थी ये जोड़ी

भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना की जोड़ी न होने से उनकी कमी खलेगी। रैना, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, आईपीएल नीलामी में पहली बार मेगा इवेंट के इतिहास में अनसोल्ड रहे।

कांबली ने कहा, "सुरेश रैना जो चेन्नई के लिए खेले और एक शानदार स्कोरर रहे हैं, आईपीएल में अनसोल्ड हो गए हैं। हम उन्हें लीग में मिस करेंगे और वह एक अच्छी विदाई पाने के हकदार हैं। आईपीएल निश्चित रूप से धोनी और रैना के बीच की कमी को पूरा करेगा। महान दोस्ती बरकरार रहनी चाहिए।"

रैना ने वनडे क्रिकेट में 35.31 की औसत से 5,615 रन बनाए हैं। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 768 रन भी दर्ज किए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रहा।

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में किसको-किसको खरीदा, यहां क्लिक करके देखें उनकी पूरी टीम

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने सोमवार को कहा, "रैना पिछले 12 वर्षो से सीएसके के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। बेशक, रैना के न होने से हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा, लेकिन साथ ही, आपको यह भी समझना होगा कि टीम की संरचना उस फॉर्म और टीम के प्रकार पर निर्भर करती है, जिसे कोई भी टीम रखना चाहेगी, इसलिए हमें लगा कि वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर