IPL CSK Team 2021 Players List, Squad: एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से है। सीएसके ने साल 2020 में यूएई की धरती पर आईपीएल इतिहास का अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद टीम ने आईपीएल 2021 में शानदार वापसी की। अब चेन्नई की टीम शुक्रवार को खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से टकराएगी। चेन्नई तीन बार ट्रॉफी जीत चुकी है और धोनी के धुरंधरों की नजर चौथे खिताब पर होगी।
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की विजयी शुरूआत
एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 के पहले चरण के बाद दूसरे चरण में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की और फिर कई मैचों में जीत हासिल की। हालांकिस सीएसके लीग चरण के आखिरी के तीन मैचों में राह से भटक गई और हार की हैट्रिक लगा दी। इसके बाद चेन्नई क्वालीफायर-1 में जबरदस्त कमबैक किया और दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली।
यूएई में नहीं दिखा था सीएसके का करिश्मा
साल 2020 में धोनी के धुरंधर यूएई में धमाल नहीं मचा पाए थे। सीएसके आईपीएल 13 में यूएई में 14 में से केवल 6 मैच जीत सकी थी और अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही थी। आईपीएल में पहली बार धोनी की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी। ऐसे में नए सीजन में सीएसके की टीम बेहद कम बदलाव के साथ मैदान में उतरी और शानदार वापसी करने में सफल रही।
एमएस धोनी(कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फॉफ डुप्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिडी, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, मोईन अली, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा (ट्रेड), कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा और सी हरी निशांत।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल