नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने पिता और पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद के बीच की एक रोचक कहानी का खुलासा किया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद ने इरफान पठान के बारे में एक बयान दिया था, जिससे भारतीय ऑलराउंडर के पिता नाखुश थे। 2003-04 भारत के पाकिस्तान दौरे पर मियांदाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच थे। उन्होंने कहा था कि इरफान पठान जैसे गेंदबाज पाकिस्तान के किसी भी मोहल्ले में मिल जाते हैं। पठान ने खुलासा किया कि उनके पिता इस बयान से नाखुश थे और वह टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में जाकर जावेद मियांदाद से मिलना चाहते थे।
पठान ने एक क्रिकेट शो पर कहा, 'मुझे याद है कि जावेद मियांदाद ने कहा था कि पाकिस्तान की किसी भी गली में पठान जैसे गेंदबाज मिल जाते हैं। मुझे याद है कि मेरे पिता इस खबर को पढ़कर बिलकुल भी खुश नहीं थे। मुझे याद है कि आखिरी मैच में वो पाकिस्तान आए और मेरे पास आकर बोले कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में जाकर जावेद मियांदाद से मिलना है। मैंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि आप वहां जाएं।'
मियांदाद देखते ही क्या बोले
इरफान पठान ने आगे बताया, 'जावेद मियांदाद ने मेरे पिता को देखा। वह खड़े हो गए और कहने लगे, नहीं मैंने आपके बेटे के बारे में कुछ नहीं कहा। मेरे पिता के चेहरे पर मुस्कान आई और उन्होंने कहा- मैं यहां आपको कुछ कहने नहीं आया हूं। मैं आपसे मिलने आया हूं क्योंकि आप एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं।' बता दें कि कारगिल युद्ध के बाद यह पहला मौका था जब भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। तब दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण थे। गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 और पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की।
पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गए इरफान पठान ने वहां की यादों को ताजा किया और बताया कि पड़ोसी मुल्क की मेहमान नवाजी से वह बेहद खुश हुए थे। पठान ने कहा, 'वहां का खाना, क्रिकेट, ड्रेसिंग रूम की कहानियां, सीरीज जीतने के बाद सचिन पाजी ने मुझे गाना गाने को बोला और कई छोटी चीजें व टीम का एकजुट होकर खेलना। वह शानदार था।'
बता दें कि इरफान पठान को पाकिस्तान दौरे पर तीन वनडे खेलने के मौके मिले, जिसमें उन्होंने 8 विकेट और 36 रन बनाए। इसके अलावा तीन टेस्ट में पठान ने 12 विकेट और 64 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल