टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने रविवार को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर हो रहे छात्रों के विरोध पर चिंता जताई थी। उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के विरोध पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि पूरा देश इन छात्रों के लिए चिंतित है। इसके बाद सोमवार रात इरफान पठान ने एक और ट्वीट किया लेकिन इस बार ये एक शायरी थी हालांकि उन्होंने खुलकर जाहिर नहीं किया कि आखिर इस ट्वीट के जरिए उनका इशारा किस तरफ है।
इरफान पठान ने सोमवार रात जो ट्वीट किया उसके पीछे उनका क्या विचार हैं ये कहना मुश्किल है। इरफान पठान ने लिखा, 'सूरज में एक अलग सी गर्मी नजर आई, हवा भी अपना रुख बदलने लगी। जिन्होंने मुल्क के लिए एक तिनके का काम नहीं किया आज वो एक मुल्क के वफादार से बदजुबानी करने लगे। जह हिंद।'
इससे पहले रविवार को इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, 'राजनीतिक आरोप और प्रत्यारोप जारी रहेंगे लेकिन मैं और हमारा देश अपने छात्रों को लेकर चिंतित हैं।' उन्होंने इस ट्वीट के साथ हैशटैग जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जामिया विरोध लिखते हुए जाहिर किया था कि वो दिल्ली में चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं।
सीएए विरोध की आग देश के कई अलग-अलग क्षेत्रों में फैली है और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इन विरोध प्रदर्शन में छात्रों के साथ-साथ तमाम पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल