ईशान किशन: सुबह जमाया मैच में ताबड़तोड़ शतक और लपके 7 कैच, शाम को टीम इंडिया में मिली जगह

ईशान किशन ताबड़तोड़ शतक जमाने के बाद भारतीय टी20 टीम जगह पाने में कामयाब हो गए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में शानदार बल्लेबाजी के अलावा 7 कैच भी लपके।

Ishan Kishan
ईशान किशन  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • ईशान किशन भारतीय टी20 टीम में सिलेक्ट किए गए हैं
  • ईशान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और ताबड़तोड़ खेलते हैं
  • किशन को रिषभ पंत के बैकअप के रूप में रखा गया है

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। भारत की टी20 टीम में तीन नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। इसमें एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है। किशन को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले किशन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उनका आईपीएल में प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और अब शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में किशन ने तूफानी बल्लेबाज कर सबका ध्यान खींचा। झारखंड के कप्तान को भारतीय टीम में उस दिन चुना गया जब उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 93 गेंदों में 173 रन की पारी खेली।

ईशान किशन ने चौके-छक्कों की बारिश की 

22 वर्षीय ईशान किशन ने सुबह होल्कर स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 173 रन जड़े। उन्होंने 94 गेंदों की अपनी पारी में 19 चौके और 11 छक्के लगाए। ईशान की इस पारी के दम पर झारखंड ने 422 रन का स्कोर खड़ा किया और झारखंड 324 रन से मैच जीतने में कामयाब रहा। किशन ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि विकेट के पीछे कमाल किया। उन्होंने मैच में कुल 7 कैच लपके। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जाती है। एक तरफ जहां झारखंड ने मैच जीतकर जमकर खुशी मनाई वहीं शाम होते-होते किशन के लिए भी बड़ी खुशखबरी आ गई। उन्हें कुछ घंटे बाद ही भारतीय सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार शाम को घोषित भारतीय टी20 टीम में शामिल कर लिया।

आईपीएल 2020 में किशन का बल्ला खूब चला

आईपीएळ 2020 में ईशान किशन का बल्ला खूब चला था। उन्हें इस सीजन के शुरुआती मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। हालांकि, जब ईशान की वापसी हुई करते हुए तो उन्होंने जरदस्त छाप छोड़ी और रनों का अंबार लगा दिया। वह सीजन मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के उड़ाए। किशन ने पिछले सीजन में कुल 14 मैच खेले और 36 चौकों-30 छक्कों की मदद के जरिए 57.33 की औसत से 516 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। किशन ने आईपीएल में साल 2016 में डेब्यू किया था और वह अभी तक 51 मैच खेल चुके हैं। उनका इस लीग में सर्वोच्च स्कोर 99 रन है।

किशन का घरेलू स्तर पर भी प्रभावी प्रदर्शन

ईशान किशन का आईपीएल ही नहीं घरेलू स्तर पर भी प्रदर्शन प्रभावी रहा है। उन्होंने अब तक 44 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसकी 75 पारियों में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 37.53 की औसत से कुल 2665 रन बनाए। उनका फर्स्ट क्लास मैचों में सर्वाधिक स्कोर 273 रन है। उन्होंने विकेट के पीछे 90 कैच पकड़े और 11 स्टंप आउट किए। किशन ने 73 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.56 की औसत से  2507 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 173 है। उन्होंने लिस्ट ए में 87 कैच लपके और 7 स्टंप किए। वहीं, किशन ने 95 घरेलू टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.57 की औसत से 2372 रन बनाए। उनका टी20 में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर