गेल ने इस खिलाड़ी पर आरोप लगाते हुए बताया था 'कोरोना से भी घातक', अब टीम ने दिया जवाब

Jamaica Tallawahs reply to Chris Gayle: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने रामनरेश सरवन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें कोरोना से भी घातक बताया था। अब जमैका तलावास टीम ने जवाब दिया है।

Chris Gayle and Ramnaresh Sarvan
रामनरेश सरवन और क्रिस गेल (IANS/YouTube) 
मुख्य बातें
  • क्रिस गेल ने रामनरेश सरवन को बताया था कोरोना वायरस से भी घातक
  • गुस्से में हद पार करते हुए गेल ने लगाए थे सरवन पर आरोप
  • अब जमैका तालावास टीम ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए दिया जवाब

फ्लोरिडा। क्रिस गेल (Chris Gayle) ने तीन दिन पहले एक बयान से खलबली मचा दी थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रामनरेश सरवन (Ramnaresh Sarvan) को 'कोरोना वायरस से घातक' और सांप बुलाते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। गेल के आरोप थे कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की टीम जमैका तालावास ने इस बार उनको इसलिए रिटेन (बरकरार) नहीं रखा क्योंकि इसमें रामनरेश सरवन की चाल थी। अब जमैका तालावास ने हस्तक्षेप करते हुए आधिकारिक रूप से इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है।

सीपीएल फ्रेंचाइजी जमैका तालावास ने इस मामले पर अपना जवाब देते हुए साफ तौर पर कहा है कि पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन का स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के मामले से कोई लेना-देना नहीं है। गेल ने कहा था कि सरवन ने ही फ्रेंचाइजी और उनके बीच दरार डाली है। गेल ने कहा कि सरवन फ्रेंचाइजी का नियंत्रण अपने हाथ में लेना चाहते हैं। इसके अलावा सरवन को अपमानित करते हुए कोरोना से घातक और सांप बुलाया था।

टीम का आधिकारिक बयान

जमैका तालावाज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बयान जारी करते हुए कहा, 'गेल ने कई ऐसे फैसले दिए, जिनके कारण उन्हें तालावास ने नहीं रिटेन किए जाने का फैसला किया। सच्चाई यह है कि ये निर्णय सामूहिक रूप से स्वामित्व और प्रबंधन द्वारा लिया गया था और इसमें सरवन शामिल नहीं थे। 'इसके अलावा, तालावाज प्रबंधन का किसी भी कैरिबियन देश में किसी भी राजनीतिक संगठन के साथ कोई राजनीतिक संबंध नहीं है।'

क्रिस गेल का पूरा बयान और वीडियो

दिग्गज ओपनर क्रिस गेल ने कहा था, 'सरवन तुम कोरोना वायरस से घातक है। तालावास के साथ जो हुआ, आपने बड़ी भूमिका निभाई है क्‍योंकि आप और मालिक साथ हैं। पिछले साल मेरे जन्‍मदिन पर तुमने भाषण दिया था कि हम कितना दूर आ गए हैं।' गुस्साए गेल ने सरवन को सांप बताया और कहा कि सरवन वो हैं जो हमेशा अपनी खुशी के लिए खिलाड़‍ियों और अपनी टीम के साथियों की पीठ में छुरा घोपने से नहीं चूकते हैं। ये है क्रिस गेल का वीडियो

जल्द खत्म हो सकता है करियर

गौरतलब है कि क्रिस गेल का बल्ला ना चलने और उनके व्यवहार की वजह से टीमें अब धीरे-धीरे उनसे पीछा छुड़ाने लगी हैं। बेशक 40 की उम्र में भी ये बल्लेबाज किसी भी विरोधी गेंदबाज की लय बिगाड़ने में सक्षम है लेकिन पिछले कुछ समय से इक्का-दुक्का मौकों पर ही उनका बल्ला चला है, ऐसे में अब प्रतीत हो रहा है कि पूरी दुनिया में टी20 लीग में खेलकर धन कमाने वाले क्रिस गेल का क्रिकेट में सफर जल्द खत्म हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर