Happy Birthday: जब बल्‍लेबाजी के दौरान 'भऊ भऊ' करने लगा था पाक क्रिकेटर, भारतीय गेंदबाज के उड़ा दिए थे होश

Javed Miandad: पाकिस्‍तान के जावेद मियांदाद आज अपना 64वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। मियांदाद बल्‍लेबाजी के अलावा मैदान पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी मशहूर रहे। बर्थडे पर जानिए उनका एक मजेदार किस्‍सा।

javed miandad
जावेद मियांदाद 
मुख्य बातें
  • जावेद मियांदाद आज अपना 64वां जन्‍मदिन मना रहे हैं
  • जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ एक मजेदार हरकत की थी
  • सुनील गावस्‍कर ने एक कॉमेडी शो में सुनाया था ये मजेदार किस्‍सा

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के महान बल्‍लेबाज जावेद मियांदाद आज अपना 64वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। रिकॉर्ड 6 विश्‍व कप खेलने वाले जावेद मियांदाद अपनी बल्‍लेबाजी के साथ-साथ मैदानी हरकतों के लिए काफी मशहूर थे। जावेद मियांदाद को कराची स्‍ट्रीट फाइटर नाम से भी जाना जाता है, जिनकी टेस्‍ट औसत कभी 50 से कम नहीं रही। जावेद मियांदाद का चेतन शर्मा की गेंद पर छक्‍का जमाकर पाकिस्‍तान को जीत दिलाना आज भी फैंस के दिल में ताजा है।

बहरहाल, जावेद मियांदाद मैदान में काफी आक्रामक रहते थे। डेनिस लिली को बल्‍ले से डराना हो या भारतीय‍ विकेटकीपर किरण मोरे को उछलकर चिढ़ाना। विरोधी टीम के खिलाड़ी के मजे लेने में मियांदाद कभी पीछे नहीं रहे। टीम इंडिया के महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर ने जावेद मियांदाद का एक मजेदार किस्‍सा सुनाया था, जिसे सुनकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो गए थे। गावस्‍कर ने यह किस्‍सा एक कॉमेडी शो में सुनाया था।

चलिए आज जावेद मियांदाद के बर्थडे पर आपको यह मजेदार किस्‍सा बताते हैं। भारत और पाकिस्‍तान के बीच बेंगलुरु में टेस्‍ट मैच खेला जा रहा था। दोनों टीमों के बीच कोई भी मुकाबला हो, वो हाई वोल्‍टेज ही होता है। मियांदाद का भारतीय टीम के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। गावस्‍कर ने किस्‍सा सुनाना शुरू किया, 'एक भारतीय गेंदबाज था, जिसने टीम इंडिया में वापसी की थी। वह अच्‍छा स्पिनर था। जावेद मियांदाद को पता था कि वो परेशान कर सकता है। तब मियांदाद ने अपना माइंड गेम खेलना शुरू किया।'

सुनील गावस्‍कर ने बताया कि जावेद मियांदाद मानसिक रूप से काफी मजबूत था। उन्‍होंने कहा, 'जावेद मानसिक रूप से मजबूत था। उसने सोचा कि गेंदबाज को परेशान करने पर फायदा मिलेगा तो वो शुरू हो गया और स्पिनर से पूछने लगा कि ऐ तेरा रूम नंबर क्‍या है? अच्‍छा जावेद की जबान साफ नहीं थी, वो थोड़ा तुतलाता था।'

गावस्‍कर ने आगे कहा, 'हमारी टीम के विकेटकीपर सैयद किरमानी भी अलग कैरेक्‍टर थे। वो भी काफी मजे करते थे। मैं तब स्लिप में खड़ा था। किरमानी ने अपने ग्‍लव्‍स मुंह पर रखे और मुझसे पूछा कि ये क्‍या हो रहा है? मैंने कहा कि किरी, ये जावेद ने शुरू किया है तो वो ही खत्‍म भी करेगा। हम थोड़ा इंतजार करेंगे। काफी बार मियांदाद ने गेंदबाज से वो ही सवाल किया तो गेंदबाज तंग आ गया। उसने पूछा कि रूम नंबर क्‍यों जानना है तो मियांदाद ने कहा- क्‍योंकि मेले (मेरे) को तेरे रूम में सिक्‍स मारने का है। हमारा स्‍टेडियम कहीं था, होटल कहीं और जावेद का यह डायलॉग। गेंदबाज का ध्‍यान भटकाने के लिए उसके पास ऐसी कई तरकीब थी।'

फिर उड़ाए भारतीय गेंदबाज के होश

गावस्‍कर ने कहा कि जावेद यही नहीं रूका। उन्‍होंने कहा, 'वो यही नहीं रूका। थोड़ी देर बाद जावेद भऊ भऊ करने लगा। हर गेंद के बाद वो भऊ भऊ कर रहा था। फिर किरी मियां ने मुझसे पूछा कि अब ये क्‍या है? मेरा वो ही जवाब था, हम इंतजार करेंगे, जावेद ने शुरू किया है, वो ही खत्‍म करेगा। मियांदाद ने करीब तीन-चार ओवर गेंद पर पैड अड़ाए और भऊ भऊ बोलता रहा।'

गावस्‍कर ने बताया, 'गेंदबाज फिर परेशान हो गया। कप्‍तान और अंपायर भी मियांदाद की इस हरकत से तंग थे। मियांदाद से पूछा गया कि ये भऊ भऊ क्‍यों कर रहे हो। इस पर जावेद ने जवाब दिया- अले (अरे) ये गेंदबाज को समझाओं ना। कुत्‍ते के जैसे मेरी टांग के पीछे पड़ गया है। छोड़ ही नहीं रहा है। इसी लेंथ पर गेंद डाले जा रहा है। तो मैं भऊ भऊ नहीं करूं तो क्‍यों करूं। यह सुनकर गेंदबाज के होश उड़ गए। मियांदाद की बात सुनकर मैदान में ठहाके गूंजते सुनाई दिए।' गावस्‍कर का किस्‍सा सुनकर हॉल में बैठी ऑडिएंस हंस-हंस कर लोटपोट हो गई। 

जावेद मियांदाद का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेमिसाल था। उन्‍होंने भारत के खिलाफ 38 टेस्‍ट में 67.51 की औसत से 2228 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 5 शतक व 14 अर्धशतक जमाए। वहीं वनडे में भारत के खिलाफ 35 मैचों में 51.08 की औसत से मियांदाद ने 1175 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। जावेद मियांदाद ने अपने करियर में 124 टेस्‍ट और 233 वनडे में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया। इसमें उन्‍होंने क्रमश: 8832 और 7381 रन बनाए। मियांदाद ने टेस्‍ट में 23 शतक और 43 अर्धशतक जमाए। वनडे में उन्‍होंने 8 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर