कराची: पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज जावेद मियांदाद इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था कि उनके पास एक ऐसा प्लान है जिससे पाकिस्तान पूरी तरह कर्ज मुक्त हो सकता है लेकिन वो इस आइडिया को पीएम इमरान खान के साथ साझा करेंगे।
ऐसे में उनका एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें वो विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों के सामने झोली फैलाकर भीख मांगते दिख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को अब कोई पैसा देने को तैयार नहीं है। यदि पाकिस्तानी उनकी मदद नहीं करेंगे तो पाकिस्तान को अपना न्यूक्लियर पावर का दर्जा भी गंवाना पड़ सकता है। उनकी नजर में मुल्क के हालाता बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं।
भीख अपने लिए नहीं पाकिस्तान के लिए मांग रहा हूं
ऐसे में मियांदाद ने अपील करते हुए कहा, मैं मानता हूं हमारे लोगों ने बहुत पैसा खाया और बहुत कुछ किया। उन बातों को छोड़ दें। मैं उन लोगों से भी रिक्वेस्ट करता हूं क्योंकि मैं एक प्लान लेकर आ रहा हूं और आप लोगों से भीख मांगने जा रहा हूं। जिनके पास पैसा है वो खुदा के वास्ते वो इस मुल्क को दे दो।' उन्होंने आगे कहा, विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मुझसे और इस देश से बहुत मोहब्बत करते हैं। उनके परिवार वाले मां-बाप भाई बहन सब चाहने वाले यहां रहते हैं। मैं भीख अपने लिए नहीं पाकिस्तान के लिए मांग रहा हूं। भीख अगर आप न समझें तो इसे चैरिटी ही समझें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल