भारत को बुरी तरह पस्त करने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दिया ये बयान

Joe Root after England' win in Chennai test: भारतीय क्रिकेट टीम को चेन्नई टेस्ट में करारी शिकस्त देने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने क्या कुछ कहा, यहां जानिए।

Joe Root
जो रूट  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में करारी शिकस्त दी
  • चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम को 227 रनों से मिली हार
  • मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताई अपनी जीत की वजह

नई दिल्लीः उपमहाद्वीप में खेलते हुए लगातार तीन टेस्ट जीतना किसी भी विदेशी टीम के लिए बड़ी सफलता होती है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वो कमाल कर दिखाया है। पहले श्रीलंका को दो लगातार टेस्ट में शिकस्त देकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया और अब भारतीय जमीन पर टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 227 रन से हराकर धमाल मचाया। इन तीनों ही मुकाबलों में एक खिलाड़ी जो हीरो बना, वो हैं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट। चेन्नई टेस्ट के बाद जो रूट ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।

टीम इंडिया को 227 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम ने नए मानदंड कायम किये हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि श्रीलंका में स्पिनरों की मददगार विकेट पर खेलकर आने से उन्हें तैयारी में मदद मिली।  रूट ने कहा, ‘‘मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। हमने नये मानदंड कायम किये हैं। हमें अभी भी कुछ पहलुओं में सुधार करना होगा । हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’’

उन्हें अपने विकेट पर गर्व है, उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं

रूट ने आगे कहा, ‘‘हमें पता है कि टीम इंडिया बहुत अच्छी है, खासकर इन हालात में। उन्हें अपने क्रिकेट पर गर्व है। उनके पास शानदार खिलाड़ी भी हैं।’’
मैच में दोहरा शतक जमाने वाले कप्तान जो रूट ने कहा कि श्रीलंका में मिली तैयारी से काफी मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘इससे काफी फायदा हुआ। वहां हमने स्पिन गेंदबाजों को खूब खेला और सीरीज जीतने से आत्मविश्वास भी बढ़ा। उसी तरह की विकेट पर फिर खेलकर लय को बरकरार रखने में मदद मिली हालांकि विकेट वैसी ही नहीं थी लेकिन उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव काम आया।’’

अब ये होगी सबसे बड़ी चुनौती

जो रूट ने कहा कि अब इस प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती सामने होगी। उन्होंने कहा, ‘‘क्या हम इसे दोहरा सकते हैं या इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं क्या हम टीम के रूप में और बेहतर कर सकते हैं , ये सब चुनौतियां होंगी।’’

दूसरे दिन पारी घोषित नहीं करने के उनके फैसले की काफी आलोचना हुई थी , इस पर रूट ने कहा कि वह भारत को जीत का कोई मौका नहीं देना चाहते थे। उन्होंने कहा ,‘‘मैं सुनिश्चित करना चाहता था कि मैच के दो ही संभावित नतीजे हो । अगर हम यह मैच हार जाते तो खराब शुरूआत होती।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर