कोच लैंगर ने बताया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में क्यों नहीं पहुंचा? भारत से हुए इस मैच पर फोड़ा ठीकरा

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 09, 2021 | 12:50 IST

Justin Langer on World Test Championships final: ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बताया है कि उनकी टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्यों नहीं पहुंच पाई?

Justin Langer
जस्टिन लैंगर 
मुख्य बातें
  • विश्व टेस्ट चैंपियन का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा
  • ऑस्ट्रेलिया फाइनल की दावेदार थी, लेकिन जगह नहीं बना पाई
  • ऑस्टेलियाई टीम चैंपियनशिप की तालिका में तीसरे स्थान पर रही

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में ओवर गति बरकरार नहीं रख पाना उनकी टीम की वास्तव में लापरवाही है जिसके कारण वह आखिर में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में तय समय से दो ओवर कम करने के कारण चार डब्ल्यूटीसी अंक गंवाने पड़े थे।

'मैच के बाद ओवर गति का अहसास हुआ'

हाल में इंग्लैंड को घरेलू श्रृंखला में 3-1 से हराने वाली भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई जहां जून में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना नहीं लगा होता तो न्यूजीलैंड की जगह वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाता। लैंगर ने एसईएन रेडियो नेटवर्क से कहा, 'हमारे मैनेजर गेविन डोवे तब टीम के साथ नहीं थे। वह अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए चले गए थे। हमें मैच के बाद अहसास हुआ कि हमारी ओवर गति धीमी हो गयी थी। अब यह हमारी तरफ से वास्तव में लापरवाही थी।'

न्यूजीलैंड तालिका में 0.3 प्रतिशत अंक आगे

न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया से केवल 0.3 प्रतिशत अंक आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 महामारी के कारण टेस्ट श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं किया जिससे उसकी डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की संभावनाएं क्षीण पड़ गयी थी। लैंगर ने कहा, 'मुझे याद है कि बाद में हम टीम रूम में थे और मैंने पेनी (कप्तान टिम पेन) और अपने विश्लेषक डेने हिल्स से इस बारे में बात की। मैं इसको लेकर नाराज था और मुझे लग रहा था कि इससे हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका गंवा सकते हैं।'

'हमें इस क्षेत्र में बेहतर करना होगा'

उन्होंने कहा, 'मैंने बाद में खिलाड़ियों से कहा कि एक दो ओवर हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए महंगे पड़ सकते हैं। इसलिए हमें इस क्षेत्र में बेहतर करना होगा तथा सिडनी और ब्रिस्बेन में ऐसा नहीं होना चाहिए।' लैंगर ने कहा, 'यह बहुत निराशाजनक है, लेकिन इससे यह सबक मिलता है कि हम चीजों पर नियंत्रण कर सकते हैं। हमें चीजों पर नियंत्रण करना चाहिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर