वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब छठे नंबर पर पहुंचे

West Indies vs Bangladesh 2nd Test, Kemar Roach test record: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कैरेबियाई टीम ने बांग्लादेश पर शिकंजा कसा और केमार रोच ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

Kemar Roach
केमार रोच  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • बांग्लादेश का वेस्टइंडीज दौरा 2022 - टेस्ट सीरीज
  • दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने टेस्ट पर शिकंजा कसा
  • केमार रोच की गेंदबाजी ने प्रभावित किया, बनाया नया रिकॉर्ड

Kemar Roach Record: लंबे समय तक चोट की वजह से वेस्टइंडीज की टीम से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज केमार रोच ने बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से वापसी की, और लौटने के बाद से वो लगातार प्रभावित कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रोच ने ना सिर्फ शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी को खराब करने का काम किया बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी बनाया।

केमार रोच ने तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी में 10 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाये। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। उनके 73 टेस्ट में अब तक 252 विकेट हो गए हैं। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल (4 रन) उनका 250वां शिकार बने जिन्होंने विकेट के पीछे कैच थमाया।

वेस्टइंडीज के लिए छठे नंबर पर पहुंचे

रोच अब वेस्टइंडीज के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर आ गए हैं। महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श 132 मैचों में 519 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं।  रोच ने सलामी बल्लेबाज महमूदुल्लाह हसन जॉय (13) और अनामुल हक (चार) को भी पवेलियन भेजा । नजमुल हुसैन शंटो ने बांग्लादेश के लिये 91 गेंद में 42 रन बनाये और वह अलजारी जोसेफ का शिकार हुए।

बांग्लादेश पर शिकंजा कसा

वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में पारी से हार को टालने के लिये जूझ रही बांग्लादेश पर तीसरे दिन शिकंजा भी कस लिया है। बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी के छह विकेट 132 रन पर गंवा दिये थे । अभी भी वह मेजबान के पहली पारी के स्कोर से 42 रन पीछे है।

ये भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अब बांग्लादेश को हराने से सिर्फ 4 विकेट दूर

इससे पहले वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 340 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 408 रन पर टीम आउट हो गई। काइल मायर्स 146 रन बनाकर शरीफुल इस्लाम की गेंद पर विकेट गंवा बैठे । उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और दो छक्के लगाये। भारी बारिश के कारण खेल जल्दी रोकना पड़ा। बांग्लादेश ने पहली पारी में 234 रन बनाये थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर