WI vs BAN 1st Test: आज से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शुरू होने वाले बांग्लादेश और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट को लेकर बड़ी खबर है। कैरेबियाई टीम में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच की वापसी हो गई है। उनकी चोट ठीक हो चुकी है और वो पहले टेस्ट में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से परेशान करते नजर आएंगे।
वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये कैरेबियाई टीम में शामिल किया गया है जो हैमस्ट्रिंग चोट से उबर चुके हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को कहा कि रोच चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं उन्हें सर्रे के लिये इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप खेलते समय चोट लगी थी।
केमार रोच वेस्टइंडीज के लिये 71 मैचों में 242 विकेट ले चुके हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 जून से 20 जून के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 24 जून से शुरू होगा।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नक्रमाह बोनेर, जॉन कैम्पबेल, जोशुआ डा सिल्वा, अल्ज़ारी जोसेफ, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, जायडेन सील्स, केमार रोच, डेवोन थॉमस, टैगर्नरिन चंद्रपॉल और शेरमोन लुईस।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल