केविन ओ ब्रायन ने टी20 में धमाकेदार शतक जड़कर बना दिया नया रिकॉर्ड

क्रिकेट
Updated Oct 07, 2019 | 21:35 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

IRELAND vs HONG KONG T20I: आयरलैंड और हांगकांग के बीच खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड के धुआंधार बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने धमाकेदार शतक जड़कर नया इतिहास रचा है।

Kevin O Brien
केविन ओ ब्रायन  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आयरलैंड बनाम हांगकांग टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
  • केविन ओ'ब्रायन ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ धुआंधार शतक
  • टेस्ट के बाद टी20 में शतक जड़ने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी बने

ओमान के मस्कट में खेली जा रही ओमान पेंटांगुलर टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आयरलैंड और हांगकांग के बीच दिलचस्प मैच खेला गया। इस मैच में आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसने 5 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और आयरलैंड ने 66 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में जो खिलाड़ी हीरो बना वो थे आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन जिन्होंने एक बार फिर इतिहास रच दिया है।

आयरलैंड के 35 वर्षीय ओपनर केविन ओ'ब्रायन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपना चौथा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। उन्होंने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होने से पहले 62 गेंदों में 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान केविन के बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले। ये उन्हीं की पारी थी जिसके दम पर आयरलैंड की टीम 208 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

आपको बता दें कि केविन ओ'ब्रायन अब आयरलैंड के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने कुछ ऐसा किया है। टेस्ट क्रिकेट में भी आयरलैंड के इतिहास का पहला शतक उन्होंने ही जड़ा था। उन्होंने मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में खेले गए आयरलैंड के पहले ही टेस्ट में शतक जड़ दिया था। उन्होंने उस मैच की दूसरी पारी में 217 गेंदें खेलते हुए 118 रनों की पारी खेली थी।

केविन ओ'ब्रायन ने 3 टेस्ट मैचों में 258 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 142 वनडे मैचों में 3490 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं जबकि 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1358 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर