किरोन पोलार्ड बने टी-20 क्रिकेट के दूसरे दस हजारी, साथ ही बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच में एक साथ दोहरी उपलब्धियां हासिल कर लीं। साथ ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया।

pollard
pollard  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • किरोन पोलार्ड बने 500 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
  • इसी मैच के दौरान पूरे किए टी-20 मैचों में 10 हजार रन
  • 100 से लेकर 500 टी-20 मैच सबसे पहले खेलने का रिकॉर्ड पोलार्ड के है नाम

कोलंबो: वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच में मैदान पर उतरते ही एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। वो 500 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पोलार्ड ने करियर का पहला टी-20 मैच वेस्टइंडीज के लिए जून 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग्सटन ओवल में खेला था। ऐसे में उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने में 12 साल से ज्यादा का वक्त लग गया। पोलार्ड के नाम ही 300 से लेकर 500 टी-20 मैच सबसे पहले खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। दुनिया में पहले 100 और 200 टी-20 खेलने वाले खिलाड़ी द. अफ्रीका के एल्बे मोर्केल बने थे।  

पोलार्ड के बाद सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने के मामले में दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं। उन्होंने अब तक 454 मैच खेले हैं। इसके बाद तीसरे पायदान पर 404 मैच के साथ क्रिस गेल हैं। इस सूची में चौथे पायदान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक(382) और पांचवें पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रहे  ब्रैंडन मैकुलम(370) हैं। 

 

बने टी-20 के दूसरे दस हजारी 

बुधवार को पांचवें नंबर पर बल्लेबाज करने उतरे पोलार्ड ने 15 गेंद पर 34 रन की पारी खेली जैसे ही। उन्होंने 20वें ओवर में इसरू उदाना की दूसरी गेंद पर  छक्का जड़कर  34 रन के आंकड़े को पार किया वो टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यूनिवर्स बॉस क्रेस गेल ही ऐसा कर सके हैं। गेल के नाम 404 टी20 मैचों में 13,296 रन दर्ज हैं। गेल के मुकाबले में पोलार्ड ने दस हजार रन के आंकड़ों को छूने में लंबा वक्त लिया है और उनसे ज्यादा मैच भी खेले हैं। 
 
मैच में पहनी स्पेशल जर्सी
पोलार्ड को मैच से पहले टीम मैनेजमेंट ने 500 नंबर की स्पेशल जर्सी दी। वो इसी जर्सी को पहनकर मैदान में उतरे और 15 गेंद में 34 रन की पारी खेली। आम तौर पर पोलार्ड 55 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं। 

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर