क्या बाहर मचे शोर से प्रभावित हैं विराट कोहली? उपकप्तान केएल राहुल ने दिया करारा जवाब

KL Rahul on Virat Kohli: टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म और बाहर हो रही आलोचना को लेकर क्या कुछ कहा है, यहां जानिए।

KL Rahul
केएल राहुल (BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • केएल राहुल का विराट कोहली पर बयान
  • क्या विराट कोहली बाहर मचे शोर से प्रभावित हैं?
  • कोहली एशिया कप से कर रहे हैं मैदान पर वापसी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और एशिया कप 2022 में वो एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। भारत-वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर रहने के बाद विराट कोहली अब जब भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच में मैदान पर उतरेंगे तो एक बार फिर उनके बल्ले के गरजने का इंतजार रहेगा। ऐसे में क्या विराट कोहली पर बाहर मचे शोर और चर्चाओं का भी असर हो रहा है? इसको लेकर उपकप्तान केएल राहुुल ने करारा जवाब दिया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले कई बार विराट कोहली का बचाव किया था और विराट के खिलाफ उठे सवालों से वो नाराज दिखे थे। अब उनकी तरह ही उपकप्तान केएल राहुल ने भी विराट कोहली के लंबे समय से चल रहे खराब लय का बचाव करते हुए कहा है कि ‘वो बाहर के शोर से प्रभावित नहीं है’।

भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के खराब लय के कारण टीम के अंतिम एकादश में जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं।राहुल ने कहा, ‘‘हम वास्तव में इस तरह की टिप्पणियों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। ये चीजें एक खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करती। खासकर विराट जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी बाहर के लोगों के विचारों से प्रभावित नहीं है।’’

ये भी पढ़ेंः एशिया कप से ठीक पहले विराट कोहली को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

कप्तान रहते हुए विराट कोहली भी अपने खिलाड़ियों का ऐसे जवाब के साथ बचाव करते थे। केएल राहुल ने कहा, ‘‘कोहली को छोटा सा ब्रेक (विश्राम) मिला और वह अपने खेल पर काम कर रहे हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर