नई दिल्ली: भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कॉमेन्ट्रेटर मोहम्मद कैफ ने आगामी टी20 विश्व कप के मद्देनजर केएल राहुल को अनावश्यक वर्कलोड से बचाते हुए केवल बैकअप विकेटकीपर के रूप में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट एमएस धोनी के टीम से बाहर रहने और रिषभ पंत-संजू सैमसन के कसौटी पर खरा नहीं उतरने के बाद केएल राहुल से टी20 में विकेटकीपिंग कराने का फैसला किया जो कि शुरुआत में सही साबित हुआ है।
बैकअप विकेटकीपर के रूप में राहुल का उपयोग
ऐसे में कैफ ने केएल राहुल को दी जा रही दोहरी भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए कहा, लोगों को लगता है कि राहुल भविष्य में हमारी टीम के मुख्य विकेटकीपर बन सकते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि राहुल का उपयोग केवल बैकअप विकेटकीपर के रूप में होना चाहिए। वो भी तब जब आपका मुख्य विकेटकीपर चोटिल हो या किसी अन्य वजह से टीम के साथ न हो।' कैफ ने आगे कहा, 'यदि आप मुख्य विकेटकीपर के रूप में उनके ऊपर निर्भर हो जाएंगे तो वर्कलोड बढ़ने की वजह से उनके चोटिल होने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।'
धोनी को नजर अंदाज करना गलत
कैफ का ये भी मानना है कि धोनी को आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उनके नाम को इसके लिए नजरअंदाज किया जाना गलत होगा। कैफ ने इस बारे में कहा, लोगों की नजरें धोनी पर थी कि आईपीएल में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं इसके बाद उनके विश्व कप में खेलने के बारे में चर्चा होती। लेकिन इस बारे में मेरा अन्य लोगों से अलग नजरिया है। मैं धोनी को केवल आईपीएल के फॉर्म के आधार पर जज नहीं करता। वो एक महान बल्लेबाज हैं और अब फिट हैं। वो आईपीएल में खेलना चाहते हैं और कप्तानी करते हुए अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना चाहते हैं। वो ये अच्छी तरह जानते हैं कि दबाव की स्थिति में मैच कैसे जीते जाते हैं।'
कैफ ने आगे कहा, ऐसे में मेरा मानना है कि उन्हें नजरअंदाज करना गलत होगा। उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बची है। और जब कोई खिलाड़ी इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलता है तो उसके करियर में उतार-चढ़ाव तो आते ही हैं। ऐसा हर क्रिकेट खिलाड़ी के साथ होता है।'
कोरोना ने फेरा धोनी के अरमानों पर पानी
कोरोना वायरस के कारण देश में 3 मई तक लॉकडाउन है और ऐसी स्थिति में आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में यदि आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो यह धोनी और उनके प्रशंसकों के लिए दोहरा झटका होगा। हालांकि रिषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल के प्रदर्शन पर भी धोनी का भविष्य टिका हुआ है। यदि ये तीनों टीम मैनेजमेंट की कसौटी पर खरे नहीं उतरते हैं तो धोनी के लिए बगौर आईपीएल के भी राह आसान हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल