टीम इंडिया ने बिना कद्र किए बाहर निकाल दिया, इस खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर सेलेक्‍शन की उम्‍मीद

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jun 06, 2021 | 19:14 IST

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड दौरे पर चाइनामैन गेंदबाज का चयन नहीं किया। पिछले ढाई साल से कुलदीप यादव टीम के अंदर-बाहर हो रहे हैं। उन्‍हें श्रीलंका दौरे पर चयन की उम्‍मीद है।

kuldeep yadav
कुलदीप यादव 
मुख्य बातें
  • कुलदीप यादव को उम्‍मीद कि श्रीलंका दौरे के लिए मिलेगा मौका
  • कुलदीप यादव को भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड दौरे के लिए नहीं चुना
  • कुलदीप यादव ने कहा कि टीम में सेलेक्‍शन नहीं होने से वह दुखी हैं

मुंबई: टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव इस बात से दुखी हैं कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया, लेकिन चाइनामैन को आने वाले श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुने जाने की उम्मीद है।

कुलदीप ने कहा, 'मैं दुखी हूं कि टीम में मेरा चयन नहीं हुआ क्योंकि मैं टीम की जीत में योगदान देना चाहता था। ऐसा होता है और आप दुखी भी होते हैं लेकिन इसी वक्त आपको अगले अवसर के लिए तैयार रहना होता है। मैं इंग्लैंड नहीं जा पाया, लेकिन मुझे श्रीलंका दौरे पर जाने की उम्मीद है। क्रिकेट होते रहना चाहिए। जिस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिलती है वो दुखी होता है। सभी लोग टीम में रहना चाहते हैं लेकिन कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि आपको टीम से बाहर रहना पड़ता है।'

भारत को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इसके बाद उसे चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

कुलदीप ने कहा, 'पिछले तीन-चार साल में हमने जिस तरह का क्रिकेट खेला है उससे टीम में सकारात्मक माहौल बना। विदेशी दौरों पर भी हमें घर जैसा लगता है। जिस तरह टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन किया है, मुझे लगता है कि हम जीतेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर