KXIP, IPL 2020, Retain and release: किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 साल बाद मिलर को किया रिलीज, ये है लिस्ट

क्रिकेट
Updated Nov 15, 2019 | 18:44 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Kings XI Punjab release and retain list: आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने किन खिलाड़ियों की बरकरार रखा और किनको रिलीज किया, यहां देखिए लिस्ट।

David Miller KXIP
David Miller released  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2020, रिटेन व रिलीज लिस्ट हुई जारी
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने डेविड मिलर को 8 साल बाद खुद से अलग किया
  • मिलर सहित 7 खिलाड़ियों को पंजाब ने रिलीज किया

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब ने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को आठ आईपीएल सत्र के बाद जबकि उनके साथ इंग्लैंड के सैम कुरेन और आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को भी रिलीज कर दिया है। पिछले आठ सत्र से मिलर किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य बल्लेबाज में से एक रहे जिन्होंने 79 मैचों में 138.78 के स्ट्राइक रेट से 1850 रन बनाये हैं। पंजाब ने 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

वह टीम से जुड़ने के बाद शुरूआती सत्र में हालांकि प्रभावित नहीं कर सके थे लेकिन 2013 और 2014 में उन्होंने 150 रन से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से क्रमश: 416 और 446 रन जड़े थे। किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने पीटीआई से कहा, ‘डेविड हमारे लिये बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने जाने की इच्छा व्यक्त की थी और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। हम उन्हें शुभकामनायें देते हैं।’ वर्ष 2019 में मिलर ने 10 मैचों में 130 के स्ट्राइक रेट से 213 रन जुटाये।

कुरेन 2019 सत्र से पहले हुई नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदे गये विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे 7.2 करोड़ रूपये में शामिल किये गये थे, उन्हें भी रिलीज कर दिया गया है। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में हैट्रिक ली थी। तमिलनाडु के रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को भी रिलीज कर दिया गया है जिन्हें 8.4 करोड़ रूपये में खरीदा गया था।

टीम ने जिन खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, उनमें वेस्टइंडीज के महान 40 वर्षीय खिलाड़ी क्रिस गेल शामिल है जिन्हें दो बार नहीं बिकने के बाद पंजाब ने 2018 आईपीएल से पहले दो करोड़ रूपये के बेस प्राइज में खरीदा था। वाडिया ने कहा, ‘हम उन्हें जाने नहीं दे सकते थे। वह चैम्पियन खिलाड़ी है।’ नीलामी 19 दिसंबर को की जायेगी।

किंग्स इलेवन पंजाब ने इन खिलाड़ियों को अलग किया (Release list)

वरुण चक्रवर्ती, एंड्रयू टाय, सैम करन, सिमरन सिंह, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरीक्स और अग्निवेश अयाची।

पंजाब द्वारा बरकरार रखे गए खिलाड़ी (Retain list)

केएल राहुल, करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हार्डस विल्योन, दर्शन नालकंडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और मुरुगन अश्विन।

ये खिलाड़ी ट्रेडिंग विंडो में टीम में शामिल हुए

जगदीश सुचित और कृष्णप्पा गौतम।

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर