भारत के खिलाफ कहर ढाने वाले कीवी गेंदबाज ने कहा- 'मैं सौभाग्यशाली, मुझे नहीं पता था कि..'

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 20, 2021 | 20:20 IST

Kyle Jamieson on his test career: भारत के खिलाफ हाल ही में कानुपर टेस्ट के दौरान कहर बरपाने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने अपने छोटे से सफल टेस्ट करियर को लेकर खास बातें कहीं।

Kyle Jamieson
काइल जेमीसन  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • काइल जेमीसन ने भारत-न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट को लेकर बयान दिया
  • जेमीसन के मुताबिक कानपुर की पिच के बारे में पता ना होते हुए शानदार प्रदर्शन करना गर्व की बात
  • न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेमीसन ने खुद को भाग्यशाली करार दिया

काइल जैमीसन को भारत के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट मैचों में से चार में काफी सफलता मिली है, लेकिन न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज इसका श्रेय टीम के अनुभवी गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को दिया। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे कम मैचों में 50 विकेट (नौ टेस्ट में) लेने वाले इस गेंदबाज ने पीटीआई-भाषा के दिये साक्षात्कार में कहा कि सफेद गेंद (सीमित ओवरों के मैच) क्रिकेट में कौशल के मामले में उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है और लंबा सफर तय करना है।

जैमीसन ने कहा, ‘‘ मैं अपने खेल में जहां हूं वहां से अब करियर में काफी लंबा सफर तय करना है। अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट में 22 सहित 10 टेस्ट मैचों में कुल  52 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ क्रिकेट में क्या होने वाला है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन मुझे अपने खेल में लगातार सुधार करना होगा। कई बार एक कदम पीछे लेकर अपने कौशल में सुधार करना होता है। हमें आने वाले दिनों में आईसीसी टूर्नामेंटों को जीतना होगा।’’

भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं कई बार भाग्यशाली रहा हूं और उन पांच (टेस्ट) मैचों में से तीन मुकाबले मैंने अनुकूल परिस्थितियों में खेले हैं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि ट्रेंट, टिम और नील वैगनर जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम घर पर खेलते हैं, तो हमारी टीम में अक्सर चार तेज गेंदबाज होते है और अन्य तीन गेंदबाजों की मेहनत का फल मुझे मिलता है। ’’ जैमीसन ने हालांकि कानपुर में ग्रीन पार्क की धीमी और कम उछाल वाली पिच पर छह विकेट लेकर यह साबित किया वह अपने लंबे कद से तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि वह पिच कैसा बर्ताव करेगी और उन परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए बहुत कम समय मिला था, इसलिए हाँ, वहां अच्छा करने में सक्षम होना काफी सुखद था।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर