वेस्‍टइंडीज के प्रमुख खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, 16 साल के करियर में किया ये कमाल

Lendl Simmons retires from International cricket: वेस्‍टइंडीज टीम के अनुभवी बल्‍लेबाज लेंडल सिमंस ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। सिमंस का अंतरराष्‍ट्रीय करियर 16 साल का रहा, जिसमें उन्‍होंने 8 टेस्‍ट, 68 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।

Lendl Simmons
लेंडल सिमंस 
मुख्य बातें
  • लेंडल सिमंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्‍यास
  • लेंडल सिमंस का अंतरराष्‍ट्रीय करियर 16 साल का रहा
  • लेंडल सिमंस ने 8 टेस्‍ट, 68 वनडे और 68 टी20आई मैच खेले

बारबाडोस: वेस्‍टइंडीज के अनुभवी बल्‍लेबाज लेंडल सिमंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। इसकी जानकारी सिमंस की स्‍पोर्ट्स एजेंसी 124नॉटआउट के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से मिली। पोस्‍ट में आगे लिखा गया कि सिमंस ने पिछले शुक्रवार को क्रिकेट वेस्‍टइंडीज को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी और अब वो फ्री एजेंट बन चुके हैं, जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। वेस्‍टइंडीज के दो खिलाड़‍ियों ने एक ही दिन अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की। इससे पहले पूर्व कैरेबियाई कप्‍तान दिनेश रामदीन ने भी संन्‍यास की घोषणा की थी।

लेंडल सिमंस का अंतरराष्‍ट्रीय करियर 16 साल का रहा। इस दौरान उन्‍होंने 8 टेस्‍ट, 68 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल 3763 रन बनाए। सिमंस ने अपना वनडे डेब्‍यू 2006 में पाकिस्‍तान के खिलाफ फैसलाबाद में किया था। मगर वो तब दो गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वैसे उन्‍होंने 68 वनडे में दो शतक जमाए और 31.58 की औसत से 1958 रन बनाए। सिमंस के टेस्‍ट आंकड़ें अच्‍छे नहीं रहे। उन्‍होंने 8 टेस्‍ट खेले, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके।

दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 2016 टी20 वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तब उन्‍होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 51 गेंदों में 82 रन बनाए थे। वैसे, सिमंस ने 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 120.80 के स्‍ट्राइक रेट से 1527 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है। उन्‍होंने आखिरी बार 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज का प्रतिनिधित्‍व किया था, जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो संघर्ष करते दिखे और 35 गेंदों में केवल 16 रन बना सके।

वैसे, सिमंस का फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार करियर रहा है। उन्‍होंने मुंबई इंडियंस, ट्रिनबागो नाइटराइडर्स, कराची किंग्‍स और सिलहट सनराइजर्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्‍व किया। वह सीपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 91 मैचों में 20 अर्धशतकों की मदद से 2629 रन बनाए हैं। सिमंस मुंबई इंडियंस की दो खिताबी जीतों का हिस्‍सा (2015 और 2017) रहे। उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के लिए 29 पारियों में 1079 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर