ट्रेंट ब्रिज (ऩॉटिंघम) में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 31 रन से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने इस मैच में अपने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (232 रन) भी बनाया और जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली, लेकिन ये सब उनके लिए आसान नहीं रहा। इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद पाकिस्तान की टीम को अंतिम क्षणों तक एक बल्लेबाज ने घिसने पर मजबूर कर दिया। ये बल्लेबाज थे लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), जिन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक का नया रिकॉर्ड बना डाला।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया था। पाकिस्तानी बल्लेबाज पिच पर उतरे और उनके बल्लेबाजों ने एक के बाद एक कई शानदार पारियों को अंजाम दे डाला। बाबर आजम (85 रन), मोहम्मद रिजवान (63 रन), फखर जमान (8 गेंदों में 26 रन) और मोहम्मद हफीज (10 गेंदों में 24 रन)। इनके दम पर पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोते हुए 232 रन बना डाले। ये उनके टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ।
पाकिस्तानी टीम इतने बड़े स्कोर के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ लक्ष्य की रक्षा करने उतरी। उन्होंने 82 रन के अंदर इंग्लैंड के 4 विकेट भी गिरा दिए। ऐसा लगने लगा कि अब तक इंग्लिश टीम बुरी तरह हारेगी। लेकिन 27 वर्षीय ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन किसी और ही मूड में पिच पर उतरे थे। इस खिलाड़ी ने सबसे पहले 17 गेंदों में इंग्लैंड का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। वो यहीं नहीं थमे, इसके बाद उनकी पारी की रफ्तार और तेज होती गई और अगली 26 गेंदों में वो अपने शतक तक जा पहुंचे।
लियाम लिविंगस्टोन ने महज 42 गेंदों में अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक जड़ दिया जो कि इस प्रारूप में इंग्लैंड के इतिहास का सबसे तेज शतक है। लिविंगस्टोन ने इस मामले में टीम के साथी खिलाड़ी और दुनिया के नंबर.1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मलान ने नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में 48 गेंदों पर टी20 शतक जड़ा था। अब उस रिकॉर्ड को लिविंगस्टोन ने ध्वस्त कर दिया है। हालांकि मलान ने वो रिकॉर्ड विदेशी जमीन पर बनाया था और लिविंगस्टोन ने अपने घर में ये कमाल किया है।
आईपीएल में लियाम लिविंगस्टोन राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। जब आईपीएल 2021 चल रहा था तब भारत में कोविड की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ था। ऐसे में हालातों को देखते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने बीच टूर्नामेंट अचानक देर रात स्वदेश लौटने का फैसला ले लिया था। उस समय तक राजस्थान के सिर्फ तीन मैच हुए थे। राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से बताया गया था कि लिविंगस्टोन बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में लंबे समय तक रुकते-रुकते थक गए थे, इसलिए उन्होंने घर लौटने का फैसला किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल