LLC 2022: सहवाग, युवराज, इरफान और हरभजन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस टीम के लिए एकसाथ मचाएंगे धमाल

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 04, 2022 | 15:10 IST

Legends League Cricket (LLC) 2022: सहवाग, युवराज, इरफान और हरभजन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। ये सभी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अब इंडिया महाराजा टीम के लिए एकसाथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

India Maharaja in Legends League Cricket
इंडिया महाराजा के लिये खेलेंगे सहवाग, युवराज इरफान और हरभजन। 
मुख्य बातें
  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2022
  • 20 जनवरी से लीग का आगाज होने जा रहा
  • एलएलसी का पहली बार आयोजन होगा

नई दिल्ली: वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह उन कई पूर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 20 जनवरी से ओमान में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में इंडिया महाराजा टीम की तरफ से खेलेंगे।

एलएलसी संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है जिसमें तीन टीम भाग लेंगी। दो अन्य टीम एशिया और शेष विश्व की हैं। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री इस लीग के आयुक्त हैं।

सहवाग, युवराज और हरभजन के अलावा इंडिया महाराजा टीम में इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: इरफान पठान ने विराट कोहली को लेकर किया खास ट्वीट, बेस्ट भारतीय कप्तान करार दिया, वजह भी बताई

एशिया लायन्स नाम की एशियाई टीम में पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ और उमर गुल शामिल हैं। 

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी एशियाई टीम का हिस्सा होंगे, जबकि तीसरी टीम के खिलाड़ियों की घोषणा की जानी बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर