साइमन डूल की भविष्यवाणी, आने वाले दौर में अपने बल्ले से धमाल मचाएगा ये कंगारू खिलाड़ी  

न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर साइमन डूल(Simon Doull) का मानना है कि इस युवा खिलाड़ी के अंदर आने वाले वर्षों में मैदान पर धमाल मचाने की अपार क्षमता है।

Simon Doull1
Simon Doull1 
मुख्य बातें
  • मार्नस लाबुशेन में है भविष्य का स्टार बनने की क्षमता, लाएंगे मैदान पर तूफान
  • छोटे से करियर में हासिल किया है बड़ा नाम
  • टेस्ट इतिहास का पहला कन्कशन सब्सिटिट्यूट बनने के बाद लाबुशेन के करियर का हुआ कायाकल्प

नई दिल्ली: कोराना वायरस के दौर में क्रिकेट खिलाड़ी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा कर रहे हैं। इन चर्चाओं में अतीत और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बारे में चर्चा हो रही है। इसके अलावा ये भी चर्चा हो रही है मौजूदा दौर में ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो भविष्य के सितारे होंगे और अपने बल्ले से धमाल मचाएंगे। 

न्यूजीलैंड के लिए 32 टेस्ट और 42 टेस्ट मैच खेलने वाले मध्यम तेज गति के गेंदबाज साइमन डूल(Simon Doull) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन(Marnus Labuschagne) आने वाले समय में अपने खेल से तूफान मचा देंगे।'

25 वर्षीय लाबुशेन ने अपने तकरीबन 18 महीने लंबे छोटे से करियर में बड़ा नाम कमाया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था लेकिन वो अपनी पहचान 2019 की एशेज सीरीज के दौरान बनाई। स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद टेस्ट इतिहास के पहले कन्कशन सब्सिटिट्यूट बनने के बाद लाबुशेन के करियर का पूरी तरह कायाकल्प हो गया और वो टीम को सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज बनकर ऊभरे। 

साइमन डूल का मानना है कि लाबुशेन के अंदर आने वाले समय में धमाल मचाने की क्षमता है। किसी भी खिलाड़ी के लिए करियर का दूसरा साल सबसे मुश्किल होता है क्योंकि सफलता की एक सीढ़ी चढ़ने के बाद उनके खेल के फुटेज उपलब्ध होते हैं और लोग उसके आधार पर आपके खेल के तरीके और कमजोरियों का विश्लेषण करने लगते हैं। मेरा मानना है कि भविष्य में अच्छा करने की उनकी अंदर क्षमता है। वो लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं।'

ऐसा रहा है अबतक करियर 
मार्नस लाबुशेन ने अबतक अपने करियर में 14 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। 14 टेस्ट की 23 पारियों में उन्होंने 63.43 के शानदार औसत के साथ 1459 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 215 रन है ये पारी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान खेली थी। वहीं 7 वनडे मैच में उन्होंने 50.83 के औसत से 305 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर