साथी खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया गाया, तो दिग्गज बल्लेबाज ने 'टी20 ब्लास्ट' से नाम वापस लिया

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jun 28, 2021 | 23:56 IST

Marnus Labuschagne withdraws from Vitality T20 Blast: कोविड-19 के डर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लबुशेन ने इंग्लैंड में जारी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

Marnus Labuschagne withdraws from T20 Blast
Marnus Labuschagne withdraws from T20 Blast (Glamorgan Cricket)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • मार्नस लबुशेन ने टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
  • इंग्लैंड में जारी है वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट
  • कोविड के खौफ के चलते लबुशेन हटे, साथी खिलाड़ी पाया गया था कोविड पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने रविवार रात को उस समय मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच से नाम वापस ले लिया था, जब उनके साथी निक सेलमैन कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल नेसर को भी टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्हें भी संभावित करीबी संपर्क माना जा रहा था।

क्रिकेट डॉट कॉम ने कोच मैथ्यू मेनार्ड के हवाले से कहा, "आज सुबह (मिडिलसेक्स के खिलाफ खेल का दिन) सुबह साढ़े सात बजे सकारात्मक परीक्षण आया और एहतियात के तौर पर हमने मार्नस को आज हमारे साथ यात्रा करने से रोक दिया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज 25 वर्षीय सेलमैन, जो ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए थे, लेकिन इंग्लैंड चले गए हैं, को 10 दिन आइसोलेशन में बिताने के लिए कहा गया है।लाबुशेन ने छह टी20 ब्लास्ट मैचों में 58.8 की औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 294 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर