जस्टिन लैंगर के इस्तीफा देने के बाद कंगारू खिलाड़ियों पर भड़के दो पूर्व दिग्गज

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 05, 2022 | 19:56 IST

ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से जस्टिन लैंगर के इस्तीफा देने के बाद उनके साथ खिलाड़ी रहे मैथ्यू हेडेन और तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर लताड़ लगाई है।

Justin-Langer
जस्टिन लैंगर  
मुख्य बातें
  • जस्टिन लैंगर के ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है
  • ऐसे में पूर्व और उनके साथी खिलाड़ियों ने टीम के मौजूदा सदस्यों को आड़े हाथों लिया है
  • टी20 विश्व कप और एशेज जिताने के बाज भी हेडेन का नहीं बढ़ाया गया कार्यकाल

मेलबर्न: मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद जस्टिन लैंगर का सार्वजनिक रूप से समर्थन नहीं करने के लिए राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की आलोचना की है। लैंगर के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में टी20 विश्व कप और एशेज श्रृंखला 4-0 से जीती है। उन्होंने पिछले कुछ महीनों से अपनी कोचिंग शैली को लेकर खिलाड़ियों की शिकायतों का सामना करने के बाद शनिवार को पद छोड़ दिया।

खिलाड़ियों को देना चाहिए था हेडेना का साथ
हेडन ने 'एबीसी स्पोर्ट्स' से कहा, 'अगर वह (लैंगर) वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से यह उम्मीद कर रहे थे कि वे उनका साथ देंगे तो मैं यह कहने की हिम्मत करता हूं कि ये खिलाड़ी ऐसे नहीं है। इस मामले में सबसे बड़ी दुख की बात यही है।'

लैंगर की कोचिंग शैली पर उठ रहे थे सवाल
टिम पेन के हटने के बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया लेकिन उन्होंने लैंगर का समर्थन करने के बजाय उनकी स्थिति का आकलन करने की मांग की। हेडन ने कमिंस की आलोचना की, जो उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने पिछले साल लैंगर की कोचिंग शैली के बारे में चिंता जताई थी।

पाकिस्‍तान दौरे से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में आया भूचाल, जस्टिन लैंगर ने दिया इस्‍तीफा

अगर पावर में होता तो नहीं होते लैंगर विदा
अपने खेल के दिनों में टेस्ट टीम में लैंगर के जोड़ीदार रहे इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'यह प्रक्रिया सही नहीं है। यह वही इंसान है जिसने एशेज जीतने में टीम की मदद की। अगर मैं ऐसी क्षमता में होता तो लैंगर अपने करार को बचाये रखने में सफल रहते। मैं किसी भी तरह से उसे रोके रखता।'

लैंगर ने ठुकराया संक्षिप्त समय का करार
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर को संक्षिप्त समय के करार की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। हेडन ने इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भी आलोचना की जिसके जरिये कोच को लेकर खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया सार्वजनिक हो गयी।

बॉल टेंपरिंग विवाद से निकाला टीम को बाहर 
आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन भी लैंगर के इस्तीफे को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, 'आपको कुछ तथ्यों पर गौर करना होगा और तथ्य यह है कि लैंगर ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने टीम को एक बहुत ही अंधेरी (गेंद छेड़छाड़ विवाद) जगह से बाहर निकाला। मुझे ऐसा लगता है कि उसे इसके लिए मजबूर किया गया है। मैं उसे दोष नहीं  दूंगा।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर