''उसने मुश्किल समय में शानदार प्रदर्शन किया'', चेन्नई को धूल चटाने के बाद कप्तान मंयक ने इस खिलाड़ी की तारीफ की

Mayank Agarwal on PBKS vs CSK Match: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई। जानिए, जीत के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने क्या कहा?

Mayank Agarwal on PBKS vs CSK Match
शिखर धवन और मयंक अग्रवाल (तस्वीर साभार- आईपीएल) 
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
  • पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • पंजाब ने करीबी मैच में जीत दर्ज की

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 11 रन से विजयी परचम फहराया। शिखर धवन (59 गेंदों में 88) की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया और चेन्नई को निर्धारित 20 ओवर में 176/6 पर रोक दिया। पीबीकेएस के तेज गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके चलते चेन्नई के हाथ से मैच फिसल गया। सीएसके को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में सिर्फ 8 रन खर्च किए जबकि ऋषि धवन द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 15 रन गए।

''अर्श ने मुश्किल समय में शानदार बॉलिंग की'',

वैसे भी अर्शदीप ने चेन्नई के सामने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया। मैच के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अर्शदीप की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि अर्श ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मुझे उसे श्रेय देना चाहिए। पूरे सीजन में उसने कठिन समय में डटकर मुकाबला किया है और मुश्किल समय में शानदार बॉलिंग की है। उसने हमेशा अपना हाथ ऊपर रखा और कहा, 'गेंद दो! वह हमारे लिए बहुत अच्छा रहा है। रबाडा ने भी आज बढ़िया गेंदबाजी की और सही समय पर ऋतुराज गायकवाड़ (30) और अंबाती रायुडू (78) का विकेट निकाला।''

'लंबी बाउंड्री पर आउट होने की संभावना अधिक'

मयंक ने आगे कहा, ''मैं कहना चाहूंगा कि गेंद के साथ अर्श और रबाडा ने वास्तव में हमारे लिए मैच को बदल दिया। ना केवल एक कप्तान के रूप में बल्कि एक टीम के रूप में आपको वास्तव में स्मार्टली लंबी बाउंड्री का उपयोग करने की जरूरत है। विपक्षी टीम चाहती है कि लंबी बाउंड्री की दिशा में अधिक से अधिक रन बनाएं, क्योंकि आउट होने की संभावना भी ज्यादा रहती है, जिससे फर्क पड़ता है। एक बल्लेबाज के रूप में आपको उन गेंदों को चुनने की जरूरत है जो आप बाउंड्री के पार भेज सकें। जो बाउंड्री छोटी है, उसका लाभ उठाना होगा। अगर आप गलत हिट करते हैं तो भी आपको वो परिणाम मिल सकता है जो आप चाहते हैं।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर