बुमराह ने बताया, पिंक बॉल टेस्ट के लिए करने पड़ते हैं कौन से बदलाव

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 11, 2022 | 14:17 IST

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में डे-नाइट फॉर्मेट में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने बताया है कि इसके लिए बतौर खिलाड़ी और टीम करने पड़ते हैं कौन से बदलाव?

Jasprit-bumrah
जसप्रीत बुमराह( साभार BCCI स्क्रीन ग्रैब) 
मुख्य बातें
  • शनिवार से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट
  • ये है सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट, पहले टेस्ट में पारी और 222 रन से जीत के सात भारत ने हासिल कर ली है 1-0 की बढ़त
  • भारतीय सरजमीं पर खेला जाने वाला ये है दूसरा डे-नाइट टेस्ट

बेंगलुरु: भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेटरों को गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलते समय मानसिक तौर पर सामंजस्य बिठाना होता है लेकिन कोई तय मानदंड नहीं है क्योंकि अब तक खेले गए दिन रात के तीनों टेस्ट में हालात अलग-अलग थे।

पिंक बॉल से खेल सीखने की प्रक्रिया में है टीम
भारत को श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से दिन रात का टेस्ट खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेल चुकी है। बुमराह ने कहा कि गुलाबी गेंद के टेस्ट को लेकर अभी भी टीम सीखने की प्रक्रिया में है।

तेजी से ढलना होगा हालात के अनुरूप
उन्होंने मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर हमें हालात के अनुरूप तेजी से ढलना होगा। गुलाबी गेंद क्षेत्ररक्षण के समय अलग बात होती है। आप जैसा आंकते हैं, गेंद उससे पहले आ जाती है।'

शाम के वक्त को स्विंग होगी पिंक बॉल
उन्होंने कहा, 'दोपहर में भले ही स्विंग नहीं मिले लेकिन शाम को इससे स्विंग मिलेगी। यह सब छोटे छोटे पहलू हैं।' बुमराह ने कहा, 'हमने गुलाबी गेंद से ज्यादा नहीं खेला है। जब भी खेला है तो हालात अलग अलग रहे हैं तो कोई तय मानदंड नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी थोड़ा बहुत अनुभव है और जो फीडबैक मिला है, उसके आधार पर ही उन चीजों पर काम कर सकते हैं जो आपके नियंत्रण में हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर