6 गेंदों में चाहिए थे 20 रन: ब्रेसवेल ने किया कमाल, आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड की 1 विकेट से रिकॉर्ड जीत

Ireland vs New Zealand 1st ODI Match Highlights: आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में रोमांचक अंदाज में मााइकल ब्रेसवेल के दम पर न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवर में रिकॉर्ड जीत दर्ज की।

IRE vs NZ 1st ODI: Michael Bracewell
माइकल ब्रेसवेल ने जड़ा धमाकेदार शतक  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड पहला वनडे
  • माइकल ब्रेसवेल ने जड़ा कमाल का शतक
  • न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को अंतिम ओवर में 1 विकेट से हराया

Ireland vs New Zealand 1st ODI Match Highlights: आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड पर रोमांचक और रिकॉर्ड जीत दर्ज की। डबलिन में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच के अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और उसके पास सिर्फ एक विकेट बाकी था। शतक जड़ने वाले कीवी बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने आखिरी ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी।

इस रोमांचक मैच के अंतिम ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने पांचवीं गेंद पर विजयी छक्के सहित अंतिम ओवर में 24 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड जीत दिलाने में सफलता हासिल की। मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 300 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में नौ विकेट पर 305 रन बनाकर जीत दर्ज की।

जब लग रहा था हार जाएगा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने 22वें ओवर में जब सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (51) का विकेट गंवाया तो उसका स्कोर पांच विकेट पर 120 रन हो गया और ऐसा लग रहा था कि उसकी हार लगभग तय है लेकिन ब्रेसवेल ने 82 गेंद में नाबाद 127 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के जड़े और अंतिम छक्के से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

मेजबान न्यूजीलैंड ने 50वें ओवर में 20 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने नया रिकॉर्ड बनाया। ब्रेसवेल के तीन करीबी रिश्तेदार न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 50वें ओवर में क्रेग यंग की पहली दो गेंद पर चौके जड़े। ब्रेसवेल ने अगली गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा और फिर लेग साइड पर चौका मारा। उन्होंने पांचवीं गेंद को लांग आन के ऊपर से छक्के के लिए भेजकर टीम को जीत दिलाई।

ब्रेसवेल की धमाकेदार पारी

ब्रेसवेल ने अपनी पारी में 20 चौके भी मारे। उन्होंने ईश सोढ़ी (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 61 और लॉकी फर्ग्युसन (08) के साथ नौवें विकेट की 64 रन की साझेदारी की। आयरलैंड के लिए इससे पहले हैरी टेक्टर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहला एकदिवसीय शतक जड़ा।

टेक्टर के लिए शतक का जश्न भावनात्मक रहा क्योंकि पिछले हफ्ते ही उनकी दादी का निधन हो गया था। उन्होंने ब्लेयर टिकनर पर लगातार चार चौकों के साथ 109 गेंद में शतक पूरा किया। वह 113 रन बनाकर आउट हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर