भारत और इंग्लैंड के बीच 12 अगस्त (गुरुवार) से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में सबसे खास पहलू हैं इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) जिनको लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। इस समय मोइन अली 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, अब वो तुरंत इंग्लिश टेस्ट टीम से जुड़ेंगे और अगले टेस्ट के लिए शीर्ष-11 में भी उनका नाम तकरीबन तय है।
मोइन अली इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं। 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में इस ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अबतक छह मैचों में 189 रन बनाए हैं। हालांकि यहां पर चिंता का विषय बस इतना है कि मोइन अली ने पिछले छह महीने से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है क्योंकि वो टीम से बाहर थे।
इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने इसी साल फरवरी में भारत के खिलाफ चेन्नई में हुए टेस्ट मैच में आठ विकेट लिए थे। लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रोटेशन नीति के कारण उन्हें वापस इंग्लैंड लौटा दिया गया था। मौजूदा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और इसे ड्रॉ घोषित किया था। हालांकि टीम इंडिया इस मैच में जीत के बेहद नजदीक पहुंच गई थी।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम
जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, डोम सिबली और मार्क वुड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल