पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के बारे में ये क्‍या कहा

Virat Kohli: पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने विराट कोहली की क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में निरंतरता को लेकर जमकर तारीफ की है। जानिए पाक तेज गेंदबाज ने भारतीय कप्‍तान के बारे में क्‍या कहा।

mohammad amir and virat kohli
मोहम्‍मद आमिर और विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की
  • आमिर ने कहा कि विराट कोहली का प्रदर्शन उनके बारे में सब बयां करता है
  • आमिर ने कहा कि जब कोहली उनकी तारीफ करते हैं तो बहुत अच्‍छा महसूस होता है

कराची: पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के सभी प्रारूपों में मैच विजयी प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। रन मशीन के नाम से ख्‍यात कोहली आधुनिक युग के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक माने जाते हैं। क्रिकेट पिच पर भारतीय कप्‍तान के साथ कड़क प्रतिद्वंद्विता निभाने वाले पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज ने कहा कि वह भारतीय कप्‍तान की न सिर्फ एक क्रिकेटर बल्कि इंसान के रूप में भी काफी इज्‍जत करते हैं।

पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज आमिर ने 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाज स्‍पेल करके भारत के खिताब जीतने की उम्‍मीदों को तोड़ दिया था। कप्‍तान कोहली ने भी उस समय मोहम्‍मद आमिर की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की थी। एक न्‍यूज एजेंसी से बात करते हुए आमिर ने बताया कि मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उन्‍होंने जमकर गेंदबाजी का अभ्‍यास किया और सफेद गेंद शैली पर काम किया।

विराट कोहली की बहुत इज्‍जत करता हूं: आमिर

मोहम्‍मद आमिर ने भारतीय कप्‍तान की जमकर तारीफ की, जो खुद कभी पाक तेज गेंदबाज की तारीफ करने में नहीं हिचकिचाते हैं। आमिर ने कहा कि बहुत अच्‍छा महसूस होता है कि कोहली जैसा दिग्‍गज बल्‍लेबाज उनकी तारीफ करता है। आमिर ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं। सर्वश्रेष्‍ठ में से एक। उनका प्रदर्शन उनके बारे में सब बयां करता है। उनके खेल के अलावा, मैं इंसान के रूप में काफी इज्‍जत करता हूं। अन्‍य महान क्रिकेटर से अच्‍छे शब्‍द सुनकर हमेशा अच्‍छा महसूस होता है।'

बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तानी टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर है, वहीं आमिर लंका प्रीमियर लीग में गॉल ग्‍लेडिएटर्स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। आमिर ने इस बातचीत में टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए। 28 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैंने लाल गेंद क्रिकेट में जल्‍द वापसी के बारे में कुछ नहीं सोचा है। मैंने ब्रेक का उपयोग अपनी फिटनेस पर काम करके व छोटे प्रारूप में अपने खेल में सुधार करने में लगाया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर