नहीं खत्‍म हो रही पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों की आपस की लड़ाई, हफीज ने फिर रमीज राजा को लताड़ा

Mohammad Hafeez: पाकिस्‍तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्‍मद हफीज ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा पर एक बार फिर तंज कसा है। रमीज राजा ने इस साल की शुरूआत में कहा था कि हफीज को संन्‍यास ले लेना चाहिए।

mohammad hafeez
मोहम्‍मद हफीज 
मुख्य बातें
  • मोहम्‍मद हफीज ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा पर तंज कसा
  • रमीज राजा ने हफीज को इस साल की शुरूआत में संन्‍यास लेने की सलाह दी थी
  • हफीज ने कहा कि वह अपने क्रिकेट करियर से बहुत संतुष्‍ट हैं

कराची:  पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर मोहम्‍मद हफीज ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा पर जोरदार तंज कसा है। हफीज ने दावा किया है कि उनके 12 साल के बेटे को को रमीज राजा से बेहतर क्रिकेट की समझ है। बता दें कि इस साल की शुरूआत में रमीज राजा ने मोहम्‍मद हफीज को संन्‍यास लेने की सलाह दी थी, जिस पर ऑलराउंडर ने जवाब दिया था कि यह उनका निजी फैसला होगा।

रमीज राजा ने युवाओं को मौका देने के लिए हफीज को संन्‍यास लेने की सलाह दी थी, लेकिन ऐसा लगता है कि हफीज को यह बात बिलकुल भी अच्‍छी नहीं लगी। अनुभवी क्रिकेटर ने एक बार फिर 58 साल के रमीज राजा पर तंज कसा और साथ ही कहा कि जिस दिन वह पाकिस्‍तान क्रिकेट द्वारा स्‍थापित मापदंडों पर खरे नहीं उतरेंगे, उसी दिन वह खेल से दूरी बना लेंगे।

क्रिकेट पाकिस्‍तान से बातचीत करते हुए मोहम्‍मद हफीज ने कहा, 'अगर आप मेरे 12 साल के बेटे से बात करेंगे तो पाएंगे कि उसे रमीज भाई से बेहतर क्रिकेट की समझ है। अगर मैं फिटनेस या प्रदर्शन के स्‍तर पर खरा नहीं उतरा और या फिर पाकिस्‍तान के लिए कोई बेहतर उत्‍पाद तैयार हुआ तो मैं खुशी-खुशी छोड़ दूंगा। मैं अपने क्रिकेट करियर से काफी संतुष्‍ट हूं।'

मोहम्‍मद हफीज ने रमीज राजा पर लगाए आरोप

मोहम्‍मद हफीज ने रमीज राजा पर आरोप लगाए कि वह इस तरह के विवादित बयान देकर अपने यू-ट्यूब चैनल का प्रचार कर रहे हैं। हालांकि, हफीज ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि वह जब तक फिट रहेंगे तब तक खेलना जारी रखेंगे। 40 साल के हफीज ने कहा, 'अगर रमीज भाई अपने यूट्यूब चैनल का प्रचार करने के लिए ऐसी बातें कहना जारी रखेंगे तो मैं उन्‍हें रोकूंगा नहीं। मगर जब तक मैं फिट हूं और प्रदर्शन कर रहा हूं तब तक खेलना जारी रखूंगा।'

इस बीच मोहम्‍मद हफीज ने फटाफट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया और पिछले महीने घरेलू टी20 प्रतियोगिता में लगभग सभी मैचों में उम्‍दा शुरूआत हासिल की। वह इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 155 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बने थे। नंबर्स साबित करते हैं कि हफीज को पाकिस्‍तान के लिए खेलने की जरूरत है और वह अगले टी20 विश्‍व कप तक खेल सकते हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर