'श्रीनाथ, जहीर हमको घूरते थे तो 2 घंटे ज्यादा अभ्यास करना पड़ता था': टीम इंडिया पर भड़के कैफ

Mohammad Kaif on poor Indian fielding: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने कई मौकों पर खराब फील्डिंग की। इस पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Mohammad Kaif on poor fielding of team India
मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर प्रतिक्रिया दी (AP)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने की खराब फील्डिंग
  • मोहम्मद कैफ ने भारतीय क्रिकेट टीम को चेताया

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में समाप्त हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 सीरीज में बेहद खराब फील्डिंग की। एक-दो खिलाड़ियों को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ियों की फील्डिंग निराशाजनक रही। शानदार फील्डर व भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी कैच छूटे। भारतीय टीम ने इस वजह से कई अहम मौके गंवाए। उनकी खराब फील्डिंग को लेकर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी व अपने समय के शानदार फील्डर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है।

मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम की खराब फील्डिंग पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर टीम इंडिया ऐसी ही फील्डिंग करेगी तो अगले साल भारत में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप में वो बड़े मैच गंवा देगी और इस रवैये से भारतीय टीम को हर मैच में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

कैफ ने कहा, ''इतने सारे छूटते कैच और खराब फील्डिंग आपके खेल का हिस्सा नहीं हो सकता। वे कुछ ज्यादा ही कर रहे हैं। अगर भारत को अगले साल भारत में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप को जीतना है तो आप ऐसा नहीं कर सकते। अगर ऐसे फील्डिंग की तो आप बड़े मैच गंवा देंगे।''

इसके अलावा कैफ ने ये भी कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों पर भी काफी असर पड़ता है। कैफ ने कहा, ''भारतीय टीम में युवा गेंदबाज हैं। जब कैच छूट जाता है तो वो अपने रन अप पर वापस लौट जाते हैं। गेंदबाज कुछ नहीं कह पाते क्योंकि उन्हें लगता है कि ये खेल का हिस्सा है। पर ऐसा नहीं है।''

कैफ ने इसके अलावा अपने करियर के दिनों को भी याद करते हुए टीम इंडिया को नसीहत दी। उन्होंने कहा, 'अगर हम अजीत अगरकर, श्रीनाथ या जहीर खान की गेंदबाजी पर कैच छोड़ते थे, तो अगर वे हमको घूर भी दें, तो अगले दिन दो घंटे ज्यादा अभ्यास करना पड़ता था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर