ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मोमिनुल हक ने सोमवार को जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन करियर का 9वां टेस्ट शतक जड़ा। इसके लिए उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 12 चौके भी जड़े। इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने एक अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड साझा रूप से अपने नाम कर लिया। मोमुनुल 132 रन बनाकर आउट हो गए।
विदेश में शतक के बगैर घर पर सबसे ज्यादा शतक
मोमिनुल हक ने करियर का 40वां टेस्ट खेलते हुए 9वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसी के साथ ही वो विदेशी सरजमीं पर शतक जड़े बगैर घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मोमिनुल ने अपने सभी टेस्ट शतक बांग्लादेश में ही जड़े हैं। मोमिनुल से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज एलन लैंब ने विदेशी सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जड़ने से पहले 9 शतक इंग्लैंड में जड़े थे।
इंग्लैंड के एलन लैंब की बराबरी पर पहुंचे
मोमिनुल और लैंब की बराबरी पर आ गए हैं। लैंब ने विदेश में पहला टेस्ट शतक साल 1989-90 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में जड़ा था। ऐसे में मोमिनुल के पास इस अनचाहे रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है। यदि वो जिंबाब्वे के खिलाफ मौजूदा टेस्ट में एक और शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वो लैंब को पछाड़कर घरेलू सरजमीं पर अपने पहले दस शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
विदेश में 77 रन है उच्चतम स्कोर
मोमिनुल ने अब तक जड़े 9 टेस्ट शतकों में से 6 चटगांव में और 3 ढाका में जड़े हैं। जिंबाब्वे के खिलाफ ये उनका तीसरा टेस्ट शतक है। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ वो 3 शतक जड़ चुके हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 2 और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक जड़ा है। अब तक खेले 40 टेस्ट मैच की 74 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए वो 40.85 की औसत से 2,860 रन बना सके हैं। इस दौरान वो 9 शतक के अलावा 13 अर्धशतक भी जड़े हैं। विदेशी सरजमीं पर उनका उच्चतम स्कोर 77 रन है ये पारी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोचेस्ट्रम में साल 2017 में खेली थी।
मोमिनुल के टेस्ट शतक
साल बनाम वेन्यू स्कोर
2013 न्यूजीलैंड चटगांव 181
2013 न्यूजीलैंड ढाका 126*
2014 श्रीलंका चटगांव 100*
2014 जिंबाब्वे चटगांव 131*
2018 श्रीलंका चटगांव 176
2018 श्रीलंका चटगांव 105
2018 जिंबाब्वे ढाका 161
2018 वेस्टइंडीज चटगांव 120
2018 जिंबाब्वे ढाका 132
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल