'मिस्टर क्रिकेट' ने दी चेतावनी, टी20 विश्व कप आयोजित हुआ तो किसी बुरे सपने जैसा होगा

T20 World Cup 2020 : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर माइक हसी ने टी20 विश्व कप 2020 को लेकर बड़ा बयान व चेतावनी दे दी है।

Mike Hussey speaks on T20 World Cup 2020 possibilities
माइक हसी ने टी20 विश्व कप 2020 पर दिया बड़ा बयान 
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2020 के आयोजन पर मिस्टर क्रिकेट माइक हसी का बड़ा बयान
  • अगर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ तो किसी बुरे सपने जैसा होगा
  • कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं, अक्टूबर में खेला जाना है टी20 विश्व कप

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का कहर अभी भी दुनिया में जारी है लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर देश तेजी ने अनलॉक की ओर बढ़ रहे हैं। कई खेलों में गतिविधियां भी शुरू की जा चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी आठ जुलाई से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के साथ शुरू हो जाएगा, लेकिन असल चिंता टी20 विश्व कप 2020 से जुड़ी है जो कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आयोजित होना है। एक तरफ जहां आईसीसी टी20 विश्व कप निर्धारित समय पर आयोजित कराने के लिए रास्ते खोज रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज व मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर माइक हसी ने एक अहम चेतावनी दे डाली है।

माइक हसी ऑस्ट्रेलिया के अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी की संभावना को लेकर चिंतित हैं और उनका कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच 16 टीमों का टूर्नामेंट ‘लॉजिस्टिक’ के हिसाब से बुरा सपना साबित हो सकता है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) पहले ही कह चुका है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टी20 विश्व कप कप आयोजन समय पर करना थोड़ा ‘अव्यावहारिक’ है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इस पर अभी फैसला करना है। हसी को भी इस साल टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना नहीं दिखती।

Mike Hussey on T20 World Cup 2020: 'मैं डरा हुआ हूं'

माइक हसी ने पोडकास्ट ‘हॉटस्पॉट’ में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं टी20 विश्व कप के बारे में थोड़ा डरा हुआ हूं और इसके पीछे कारण है कि मुझे लगता है कि एक टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये लाना ठीक है और उन्हें पृथकवास में रखना, सुरक्षित रखकर श्रृंखला की अच्छी तैयारी कराना ठीक है।’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कई टीमों को लाना और उन्हें पृथकवास में रखकर तैयारी कराना और फिर देश में विभिन्न स्थलों तक ले जाना, मुझे लगता है कि यह सब ‘लॉजिस्टिक’ के लिहाज से दुस्वप्न ही होगा। हम जो सुन रहे हैं, उससे शायद टी20 विश्व कप को 2021 या फिर 2022 तक के लिये स्थगित किया जाना चाहिए।’

INDIA vs AUSTRALIA SERIES: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा आयोजित हो जाएगा

गौरतलब है कि टीम इंडिया को टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और हसी के अनुसार इसके योजना के अनुसार होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के दौरे में काफी सकारात्मक हूं कि ये होगा क्योंकि यहां केवल एक ही टीम आयेगी और उन्हें एक जगह रखना आसान होगा।’ हसी ने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर एडीलेड ओवल ने हाल में एक होटल बनाया है जो स्टेडियम से जुड़ा हुआ है इसलिये भारतीय टीम वहां अपना बेस बना सकती है, ट्रेनिंग कर सकती है और श्रृंखला की तैयारी कर सकती है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकती है।’

कई तरह के सुझाव आ चुके हैं

आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर एक तरफ जहां अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के बयानों में संदेह नजर आया। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे पूर्व दिग्गज भी हैं जिन्होंने अलग-अलग तरह की राय दी हैं ताकि इस टूर्नामेंट को कराया जा सके। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चित बयान पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रहा, जिन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि टी20 विश्व कप 2020 की मेजबानी भारत को दे दी जाए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पहले ही ढील ना देने का आदेश जारी कर दिया था। और अगले साल भारत में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को दे दी जाए। गावस्कर की ये राय कुछ दिन पहले तक तो ठीक लग रही थी लेकिन उसके बाद से कोरोना संक्रमण के मामले जिस रफ्तार से बढ़े हैं, उसको देखते हुए भारत में भी इतना बड़ा आयोजन इस समय कराना मुमकिन नहीं दिख रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर