टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने कहा, धोनी का उनके करियर पर रहा गहरा प्रभाव 

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 18, 2020 | 16:00 IST

R Ashwin on MS Dhoni's Impact on his career: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर पर एमएस धोनी के प्रभाव के बारे में बताया है।

Ashwin Dhoni
Ashwin Dhoni 
मुख्य बातें
  • करियर की शुरुआत में धोनी को प्रभावित करना चाहते थे अश्निन
  • नेट पर धोनी को परेशान करके ही किया जा सकता था ऐसा
  • नेट पर धोनी को आउट करने की अश्निन करते थे कोशिश

नई दिल्ली: भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का उनके करियर पर 'गहरा प्रभाव' रहा है और इंडियन प्रीमियर लीग में अपने शुरुआती वर्षों में वह इस पूर्व कप्तान का ध्यान आकर्षित करना चाहते थे। 

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ अश्विन को 2008 में अनुबंध मिला था और अश्विन ने कहा कि सीएसके के साथ बिताए समय ने उनके करियर को दिशा दी। अश्विन ने 'क्रिकबज इन कनवर्सेशन' पर हर्षा भोगले से कहा, 'आईपीएल और सीएसके ऐसा मंच है जिसे सभी हासिल करना चाहते हैं। मेरे लिए यह पहचान बनाने का जरिया था। धोनी को नहीं पता था कि अश्विन कौन है, (मैथ्यू) हेडन और (मुथैया) मुरलीधरन को नहीं पता था कि अश्विन कौन है। पहली चीज जो मेरे दिमाग में आई वह यह थी कि मैं इन लोगों को दिखाऊंगा कि अश्विन यहां है।'

आईपीएल के पहले सीजन में नहीं खींच पाए धोनी का ध्यान 
अश्विन ने कहा कि सीएसके की अगुआई करने वाले धोनी का उनके ऊपर 'गहरा प्रभाव' रहा और उन्हें प्रभावित करने का एकमात्र तरीका उनको नेट पर परेशान करना था। उन्होंने कहा, 'मैंने हेडन, जेकब ओरम और स्टीफन फ्लेमिंग का ध्यान नेट पर उन्हें गेंदबाजी करते हुए खींचा। पहले साल (2008 में) उन्हें मेरा सामना करने में परेशानी हो रही थी लेकिन मैं धोनी का ध्यान नहीं खींच पाया।'

अश्विन ने कहा, 'मेरी उनसे कभी लंबी बात नहीं हुई। इसके लिए मुझे नेट पर धोनी को आउट करना था। वह मुरलीधरन पर छक्के मार रहा था और मैंने सोचा कि अगर मैं उससे बेहतर गेंदबाजी करूंगा तो मुझे मुरली पर तरजीह मिल सकती है।'

चैलेंजर ट्रॉफी में आउट करके मनाया बच्चे की तरह जश्न
उन्होंने कहा, 'मैंने चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान उसे आउट करके और फिर छोटे बच्चे की तरह जश्न मनाकर उसका ध्यान खींचा।' अश्विन ने कहा कि इसके बाद अब भंग हो चुकी चैंपियन्स लीग में विक्टोरिया बुशरेंजर्स के खिलाफ सीएसके के मैच में उन्होंने सुपर ओवर फेंकने की पेशकश की और धोनी ने बिना हिचकिचाहट के गेंद उन्हें थमा दी।

अश्विन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सुपर ओवर में 23 रन लुटा बैठे। इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि धोनी मैच के बाद जब उनके पास से गुजरे तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'तुम्हें कैरम गेंद फेंकनी चाहिए थी।'

अश्विन ने बायें हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी सफलता हासिल की और उनके 365 विकेटों में से 189 विकेट बायें हाथ के बल्लेबाजों के हैं। अश्विन ने सफलता का श्रेय अपनी इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि और डंकन फ्लेचर की सलाह को दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर