'विराट ने जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया', आखिर कोहली की शान में पूर्व इंग्लिश कप्तान ने क्यों पढ़े कसीदे

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Sep 07, 2021 | 17:20 IST

Nasser Hussain on Virat Kohli: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने भारत के चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान की जमकर सराहना की।

Nasser Hussain on Virat Kohli
खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली।  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत ने चौथे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की
  • भारत ने मैच के पांचवें दिन धमाल मचाया
  • इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में बुरी तरह ढेर हुई

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि कोहली ने मैच के अंतिम दिन जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया। हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, 'मैंने पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा था कि यह कोहली की कप्तानी का सबसे बड़ा टेस्ट होगा और उन्होंने इसे पास किया। ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी कम मददगार होती है। लेकिन कोहली ने किसी तरह आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट गिराए।'

भारतीय टीम के लिए यह जीत शानदार है क्योंकि भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी और उसने इंग्लैंड को सिर्फ 99 रनों की बढ़त ही लेने दी थी। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा।

हुसैन ने कहा, 'हर गेंदबाजी परिवर्तन ने काम किया। जब कोहली ने टी ब्रेक के बाद दूसरी नई गेंद ली तो इसने विकेट पर सीधा प्रहार किया और उमेश यादव ने क्रेग ओवरटोन का विकेट लिया। यह कोहली का मिडास टेस्ट था और वह जिस चीज को छू रहे थे वो सोने में बदल रही थी। भारत अब प्रसिद्ध सीरीज जीतने से एक मैच दूर रह गया है।'

उन्होंने कहा कि भारत ने शायद ही चौथे टेस्ट में शीर्ष रैंकिंग के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मिस किया होगा। हुसैन ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष क्रम के स्पिनर अश्विन का चयन न होना भी अप्रासंगिक हो गया। लोगों ने कहा कि भारत उन्हें याद करेगा। कोहली ने कहा कि नहीं, हम नहीं करेंगे। मैं काम करने के लिए अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन कर रहा हूं और वह सही थे। जेम्स एंडरसन ने मुझसे कहा था कि चौथे दिन तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ भी नहीं था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर