'भारत को हल्के में मत लो, इस सीरीज को मत भूलना', नासिर हुसैन ने चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को चेताया

Nasser Hussain on India vs England 4th Test: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को चेताया है।

Nasser Hussain on India vs England 4th Test
भारत बनाम इंग्लैंड  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट
  • दोनों टीमें सीरीज में बराबरी पर हैं
  • भारत ने तीसरे टेस्ट में करारी हार मिली

भारत ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद तीसरे मुकाबला गंवा दिया। जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी करते 1-1 से बराबरी कर ली। भारत को हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में एक पारी और 76 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। अब दोनों टीमें गुरुवार से चौथे टेस्ट में केनिंग्टन ओवल मैदान पर भिड़ेंगी। इस मैच से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने रूट एंड कंपनी को चेताया कि वो भारत को हल्क में ना ले। साथ ही भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत को याद रखे।

नासिर हुसैन ने टेलीग्राफ के लिए कॉलम में लिखा कि हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने गेंद को स्विंग कराया। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने गेंद को बिल्कुल भी स्विंग नहीं किया। इंग्लैंड ने कड़ी मेहनत की है, जिससे उसका चौथे टेस्ट और पांचवें टेस्ट में भारत के खिलाफ पलड़ा भारी है। इंग्लैंड के गेंजबाजी आक्रमण के लिए यहां के मैदान ज्यादा अनुकूल हैं। हालांकि, इंग्लैंड को भारत को खारिज करने की भूल नहीं करनी चाहिए।

हुसैन ने लिखा, 'याद रखें कि टीम इंडिया पिछले साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेसट में 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी, लेकिन फिर शानदार वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी। कोहली दौरे से घर लौट आए थे, उसके बवाजूद भारत ने यह कामयाबी हासिल की थी।'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि भारत में मजबूत वापसी करने की ताकत है, भले ही कोहली अच्छी फॉर्म में ना हों। हुसैन ने आगे लिखा, 'भारत काफी मजबूत टीम है। उसके पास लड़ाई की क्षमता है, जिसके केंद्र में उनके कप्तान हैं। कोहली अभी 2014 की तरह की प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने 2018 में इंग्लैंड की परिस्थितियों ज्यादा शानदार बल्लेबाजी की थी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर