चाचा अब भी पाकिस्तानी टीम में मौजूद, भतीजे ने धमाकेदार पारी खेलकर रच दिया इतिहास

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 20, 2021 | 20:05 IST

Shoaib Malik's nephew scores triple century: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक अब भी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं और उधर उनके भतीजे ने एक नया इतिहास रच दिया है।

Mohammad Huraira
मोहम्मद हुराइरा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट में युवा क्रिकेटर ने रचा नया इतिहास
  • अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक का भतीजा है ये क्रिकेटर
  • ट्रिपल सेंचुरी जड़कर किया नया कमाल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के भतीजे मोहम्मद हुराइरा ने सोमवार को इतिहास रच दिया जो कायदे आजम ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। हुराइरा पहली बार प्रथम श्रेणी सत्र खेल रहे हैं जिन्होंने 19 साल 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक जड़ा।

वह पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी इतिहास में 300 के पार पहुंचने वाले दूसरे और कुल आठवें क्रिकेटर बन गए । पाकिस्तानी सरजमीं पर 300 के पार स्कोर बनाने वाले हुराइरा 22वें खिलाड़ी बन गए । विदेशी खिलाड़ियों में माइक बीयरली, मार्क टेलर और वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं।

बलोचिस्तान के खिलाफ नार्दर्न के लिये खेल रहे हुराइरा ने 341 गेंद में नाबाद 311 रन बनाये जिसमें 40 चौके और चार छक्के शामिल हैं। अब एक तरफ जहां शोएब मलिक अब भी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं, वहीं दूसरी तरफ हुराइरा भी पाकिस्तानी टीम में जगह बनाने के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर