IND vs NZ Schedule, Date, Venue, Time, Squad: जानिए न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम

India vs New Zealand series schedule, date and time, venue, squad list: न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारत दौरे पर आ रही है। इस दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यहां देखिए पूरा कार्यक्रम।

India vs New Zealand series schedule
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2021
  • तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी
  • टेस्ट मैचों का आयोजन कानपुर और मुंबई में होगा, टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

India tour of New Zealand Full Schedule: रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भारत की 16 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार को इस टीम की घोषणा कर दी। विराट कोहली के भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने रोहित शर्मा को 17 नवंबर से शुरू होने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत का नेतृत्व करने के लिए चुना है।

वहीं, केएल राहुल इस सीरीज में भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान होंगे। जबकि विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। वहीं, टीम में कुछ नए व युवा चेहरे भी हैं, जो इस प्रकार हैं- रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल और अवेश खान। आइए जानते हैं न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम।

भारत-न्यूजीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का कार्यक्रम

17 नवंबर, शाम 7 बजे, पहला टी20 मैच, जयपुर

19 नवंबर, शाम 7 बजे, दूसरा टी20 मैच, रांची

21 नवंबर, शाम 7 बजे, तीसरा टी20 मैच, कोलकाता

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज

25-29 नवंबर, पहला टेस्ट, कानपुर - सुबह 9.30 बजे से

3-7 दिसंबर, दूसरा टेस्ट, मुंबई - सुबह 9.30 बजे से

भारत की टी20 टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल. राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आर.अश्विन और अक्षर पटेल।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर