नसीम शाह की तेज रफ्तार गेंदबाजी देखकर बोले जोफ्रा आर्चर, इंसान हैं रोबोट नहीं...

Jofra Archer on Naseem Shah's bowling: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पाकिस्तान के 17 वर्षीय तेज गेंदबाज नसीम शाह की लगातार तेज गेंदबाजी पर टिप्पणी की है।

Naseem Shah Shaheen Afridi
नसीम शाह और शाहीन अफरीदी  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने गुरुवार को अपनी कहर परपाती गेंदों से अपनी ओर खींचा सबका ध्यान
  • इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने कर दिया तबाह
  • 17 वर्षीय नसीम शाह ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से किया प्रभावित

मैनचेस्टर: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। वो शुरुआत से अंत तक लगातार 90 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते रहे। नसीम ने अपनी आग उगलती गेंदों के बल पर इंग्लैंड के लिए खेल रहे कैरेबियाई मूल के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का रंग भी फीका कर दिया। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आर्चर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा,  हर दिन आप मैदान पर आकर 90 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर सकते। मैंने उनके गेंदबाज( नसीम शाह) को आज लगातार 90 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते देखा। लेकिन कोई भी व्यक्ति रोबोट नहीं है। इसलिए मैं उन्हें अगले दिन गेंदबाजी करता देखने को उत्सुक हूं कि वो क्या और कैसा करेंगे।'

नसीम शाह से होल्डर हुए प्रभावित
नसीम शाह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज माइकल होल्डिंग ने कहा, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जैसे तेज गेंदबाजी की उसे देखकर मैं बहुत प्रभावित हूं। 17 साल की उम्र में मैं जितना मजबूत था आशा करता हूं कि 17 साल का ये गेंदबाज( नसीम शाह) भी उतनी ही मजबूत होगा। वो तेज गति से गेंदबाजी करते हैं और ताकतवर दिख रहे हैं। मैं उन्हें और गेंदबाजी करते देखना चाहूंगा।'

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड को तहस नहस कर दिया
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नसिर हुसैन ने कहा, पाकिस्तानी टीम हमेशा से ऐसी रही है जिसपर आपकी हमेशा नजर रहती है। उन्होंने नई गेंद के साथ इंग्लैंड की टीम को तहस नहस कर दिया है। शान मसूद ने शानदार बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के शुरुआती गेंदबाजों खासकर मोहम्मद अब्बास ने उम्दा गेंदबाजी की। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के पहली पारी में बनाए 326 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद अब्बास ने 2, शाहीन अफरीदी और यासिर शाह ने 1-1 विकेट लिए। जबकि नसीम शाह कोई सफलत नहीं हासिल कर सके। इंग्लैंड के रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट और बेन स्टोक्स पवेलियन लौट चुके हैं। ओली पोप(46) और जोस बटलर(15) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर