रवि शास्त्री ने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल की तर्ज पर खेला जाए टी20 क्रिकेट 

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 01, 2022 | 16:37 IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने फुटबॉल की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट खेलने का सुझाव दिया है। उनका मानना है कि द्विपक्षीय टी20 क्रिकेट का कोई औचित्य नहीं है।

Ravi-Shastri
रवि शास्त्री 
मुख्य बातें
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से शुरू होगी पांच मैचों की टी20 सीरीज
  • शास्त्री ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज के औचित्य पर उठाए हैं सवाल
  • कहा-फुटबॉल की तर्ज पर टी20 फॉर्मेट में हर दो साल में खेला जाना चाहिए विश्व कप

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री( Ravi Shastri) मानते हैं कि टी20 प्रारूप अंतरराष्ट्रीय(International T20) टीमों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिये नहीं है बल्कि इसे सिर्फ विश्व कप तक ही सीमित रखा जाना चाहिए। शास्त्री की यह टिप्पणी भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला(IND vs SA T20 Series) से पहले आयी है।

काफी हो रही है द्विपक्षीय क्रिकेट
भारत के सबसे सफल कोचों में से एक शास्त्री को यह भी लगता है कि खेल प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए जहां तक छोटे प्रारूप की बात है तो सबसे अच्छा तरीका फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ दो साल में टी20 विश्व कप होगा। शास्त्री ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से कहा, 'टी20 में काफी द्विपक्षीय क्रिकेट हो रहा है।

फुटबॉल की तर्ज पर केवल हो केवल वर्ल्डकप
मैंने यह पहले भी कहा है, यहां तक कि जब मैं भारतीय टीम का कोच था तब भी। यह मेरे सामने हो रहा था। यह ‘टी20 क्रिकेट’ फुटबॉल की तरह से होना चाहिए जहां, आप सिर्फ विश्व कप खेलते हो। द्विपक्षीय टूर्नामेंट को कोई याद नहीं रखता।'

कोई याद नहीं रखता द्विपक्षीय टी20 मैच
भारतीय कोच के तौर पर शास्त्री का कार्यकाल पिछले साल खत्म हुआ था। उन्होंने कहा कि उन्हें 'भारतीय कोच के तौर पर पिछले छह-सात के कार्यकाल के दौरान विश्व कप को छोड़कर एक भी टी20 मैच याद नहीं है। एक टीम विश्व कप जीतती है, वे इसे याद रखती हैं। दुर्भाग्य से हम नहीं, इसलिये मुझे यह भी याद नहीं।'

दो साल में टी20 विश्व कप का आयोजन
शास्त्री ने कहा, 'दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है, प्रत्येक देश को अपना फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की अनुमति है, जो उनका घरेलू क्रिकेट है और फिर प्रत्येक दो वर्ष में आप एक विश्व कप (टी20) खेलो।'

दो चरण में हो सकता है आईपीएल का आयोजन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले पांच साल के चक्र के मीडिया एवं प्रसारण अधिकार जून में बिकेंगे। आईपीएल के भविष्य पर बात करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि भविष्य में प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में आईपीएल के दो चरण हो सकते हैं। और यह भी ज्यादा दूर की बात नहीं है।'

भारत में नहीं होगा क्रिकेट का ओवरडोज
शास्त्री ने भी चोपड़ा से सहमति जतायी। उन्होंने कहा, 'यह भविष्य है।' उन्होंने कहा, 'आगे यह हो सकता है। 140 मैचों को 70-70 में बांट दिया जाये, दो सत्र में। आप कुछ नहीं कह सकते।' उन्होंने कहा, 'आप सोच सकते हो कि यह ‘अत्यधिक’ है लेकिन भारत में कुछ भी ‘ओवरडोज’ (ज्यादा) नहीं है। मैं बायो-बबल के बाहर लोगों को देख चुका हूं, कोविड-19 से बाहर आने के बाद पिछले कुछ महीनों में लोगों ने किस तरह इसकी समीक्षा की है और वे इसके हर पल का लुत्फ उठा रहे हैं और इसके खत्म होने पर उन्हें निराशा भी हो रही है।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर