इंग्लैंड के खिलाड़ी का खुलासा, विराट कोहली ने पहले टेस्ट के दौरान ही हमको दे दी थी 'चेतावनी'

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 02, 2021 | 21:14 IST

Ollie Pope, Virat Kohli, India vs England: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप ने बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक विराट कोहली ने इंग्लिश टीम को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी।

Virat Kohli against England
विराट कोहली ने पहले ही दी थी इंग्लैंड को चेतावनी  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर ओली पोप का बड़ा खुलासा
  • इंग्लिश खिलाड़ी के मुताबिक विराट कोहली ने पहले टेस्ट के दौरान दे दी थी चेतावनी
  • भारत ने पहला टेस्ट हारने के बाद की थी धमाकेदार वापसी और जीती थी सीरीज

लंदनः इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने खुलासा किया है कि चार मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के दौरान ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें चेताया था कि इसके बाद सपाट पिचें नहीं मिलने वाली हैं। फरवरी में पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल जैसे भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर सकी और अगले तीनों टेस्ट हार गई।

पोप ने सर्रे की सत्र पूर्व मीडिया कांर्फेंस में कहा, ‘‘दूसरी पारी में ही पिच काफी स्पिन लेने लगी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि मैं दूसरे छोर पर खड़ा था और कोहली मेरे पास आकर बोले कि यह आखिरी सपाट पिच है । उसी समय मुझे लग गया था कि बल्लेबाजी के लिहाज से यह श्रृंखला काफी चुनौतीपूर्ण होने वाली है ।’’

पोप ने कहा कि जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का भी मानना था कि यह सबसे कठिन हालात में से एक थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार पोप ने कहा, ‘‘रूट और स्टोक्स से भी मैने बात की और उनका भी यही कहना था कि ये सबसे कठिन हालात में से थे । अगर उनके जैसे खिलाड़ी यह स्वीकार कर रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि यह कितना चुनौतीपूर्ण रहा होगा।’’

अगले सप्ताह काउंटी चैम्पियनशिप खेलने की तैयारी में जुटे पोप ने कहा कि बबल से बाहर निकलकर वह राहत महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में बायो बबल काफी कठिन था । वहां होटल भी बिजनेस होटल जैसे थे जिनमें आउटडोर जगह बहुत कम थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में खेलना या कुछ भी सामान्य कर पाना कठिन था । बाहर निकलना या कॉफी पीने जाना भी संभव नहीं था । शुक्र है कि उस बबल से बाहर निकल गया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर