वकार यूनिस ने टेस्ट क्रिकेट में गेंद को लेकर आईसीसी से की बड़ी मांग 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की समाप्ति के बाद टीम के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली गेंद को लेकर आईसीसी के सामने एक बड़ी मांग रख दी है।

Waqar Younis
वकार यूनिस  
मुख्य बातें
  • वकार यूनिस ने टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली गेंद के इस्तेमाल को लेकर एक बदलाव किए जाने की बात की है
  • उनका मानना है कि पूरी दुनिया में एक जैसे गेंद का टेस्ट क्रिकेट में होना चाहिए इस्तेमाल
  • अलग अलग देशों में होता है अलग अलग गेंद का इस्तेमाल

लंदन: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा गेंदबाजी कोच और पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने टेस्ट क्रिकेट में गेंद के इस्तेमाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। यूनिस का मानना है कि पूरी दुनिया में टेस्ट क्रिकेट में एक तरह आ कहें एक ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल होना चाहिए। 

यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'मैं कई वर्षों तक ड्यूक गेंद का बड़ा हिमायती रहा, लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी दुनिया में केवल एक ही ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यह मायने नहीं रखता कि कौन सा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन आईसीसी को यह फैसला करना चाहिए। गेंदबाजों के लिए दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की गेंदों का इस्तेमाल कर सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है।'


पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान ड्यूक गेंद से खेली थी, जिसमें उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी थी। ड्यूक के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कूकाबुरा और एसजी गेंद इस्तेमाल की जाती है। भारतीय टीम एसजी गेंदों का इस्तेमाल करती है तो इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज ड्यूक गेंद और अन्य देश कूकाबुरा का इस्तेमाल करते हैं।

आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूनिस ने कहा , 'दोनों टीमों को हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे बड़ी चुनौती लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से हुई। मुझे नहीं लगता की इंग्लैंड में मौसम को देखते हुए वास्तव में यह कोई बड़ा मुद्दा था।'

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'पिचें खुद बहुत सूखी थीं लेकिन हवा में हमेशा नमी थी। इसलिए, गेंद को अच्छी स्थिति में रखना कोई समस्या नहीं थी। दुनिया के अन्य हिस्सों में, गेंद को अच्छी स्थिति में रखना हमेशा अधिक चुनौतीपूर्ण होता है।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर